34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना के लोगों को 15 जून से मिलेगी नई सुविधा, राजेंद्र नगर फुट ओवरब्रिज हो जाएगा शुरू

राजेंद्र नगर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में अधिक काम नहीं बचा है. केवल टाइल्स लगाने व ऊपर से छतरी बनाने का काम बचा है. इसके चालू होने से राजेंद्र नगर की तरफ से आने वाले लोग अब सीधे सब्जी मंडी के पास उतरेंगे.

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बन रहे फुट ओवर ब्रिज में टाइल्स व छतरी लगाने का काम हो रहा है. साथ ही पेंटिंग भी हो रही है. यह फुट ओवर ब्रिज से 15 जून तक शुरू हो जाएगा. जिसके बाद कंकड़बाग पुरानी बाइपास सड़क पार करने में लोगों को काफी सुविधा होगी. फुट ओवर ब्रिज का फिनिशिंग काम अभी अंतिम चरण में है.

टाइल्स लगाने व ऊपर से छतरी बनाने का काम बचा

बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अब फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में अधिक काम नहीं बचा है. केवल टाइल्स लगाने व ऊपर से छतरी बनाने का काम बचा है. इसके चालू होने से राजेंद्र नगर की तरफ से आने वाले लोग अब सीधे सब्जी मंडी के पास उतरेंगे. बीएसआरडीसी के द्वारा लगभग 200 मीटर फुट ओवर ब्रिज बना कर उसे रेलवे आरओबी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

आरओबी से जोड़ने का काम पूरा

सूत्र ने बताया कि रेलवे पुल से जोड़ने वाले हिस्से में गर्डर बना कर जोड़ने का काम पूरा हो गया है. कंकड़बाग साइड में सब्जी मंडी की तरफ भी रैंप बनाने का काम पूरा हो गया है. अब उस पर टाइल्स लगाने का काम भी कम हिस्से में बाकी है. इसके अलावा ऊपर से छतरी बनाने का काम हो रहा है. ताकि बरसात में लोग भींगने से बचे. बचे हुए काम इस महीने के पहले सप्ताह में पूरा हो जायेगा.

Also Read: पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 2025 तक होगा पूरा, दिल्ली व लखनऊ से बेहतर होगी कनेक्टविटी

लोगों को मिलेगी सुविधा

इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से लोगों को सड़क पार करने में काफी सुविधा होगी. सड़क पार करने के दौरान होने वाली जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही दुर्घटना से भी लोग बचे सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें