32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Weather Forecast: बिहार में बदल रही हवा की दिशा, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Bihar Weather Forecast: आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में हवा की दिशा बदल रही है. गुरुवार से राज्य के कई क्षेत्रों में पुरवैया चलेगी. इस कारण से पछुआ काफी कमजोर हो जायेगा. जिससे बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Bihar Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो चुके मोचा साइक्लोन के प्रभाव से 13 से 14 मई को उत्तर- पूर्वी बिहार में आंधी- पानी आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, आंधी-पानी की यह स्थिति बेहद ही सीमित समय के लिए रहेगी. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में हवा की दिशा बदल रही है. गुरुवार से राज्य के कई क्षेत्रों में पुरवैया चलेगी. इस कारण से पछुआ काफी कमजोर हो जायेगा.

तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है

पुरवैया चलने की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है. अगले चार दिन तक यह स्थिति बनी रहेगी. हवा की दिशा में बदलाव बुधवार के दोपहर बाद से देखने को मिला है. हालांकि, बुधवार को प्रदेश के छह जिले पूर्णिया, अररिया , शेखपुरा, खगड़िया, बांका और सहरसा में लू का प्रकोप भी देखने को मिला है.

अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा

प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान संयुक्त रूप से शेखुपरा, औरंगाबाद और बांका में दर्ज किया गया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री से साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. तीनों जिलों में उच्चतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले दिनों की अपेक्षा बुधवार को औसतन अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने 300 न्यायिक पदाधिकारियों का किया तबादला, एडीजे रैंक के सैकड़ों न्यायाधीश का भी ट्रांसफर
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा

वहीं अगर बात करें राजधानी पटना की तो यहां बुधवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें