Railway station for sale news. प्राइवेट जेट तो कई बड़ी-बड़ी शख्सियतों के पास है. लेकिन क्या आपने कभी पर्सनल ट्रेन के बारे में सुना है? नहीं तो आपको हम बतायेंगे कि आप कैसे और कितना पैसा खर्च कर आप अपनी खुद की ट्रेन, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन खरीद सकते हैं. दरअसल स्कॉटलैंड के न्यूकैसलटन में सॉट्री रेलवे स्टेशन (Saughtree Station) है, जिसे प्राइवेट प्रॉपर्टी की तरह विकसित किया गया है.सॉट्री रेलवे स्टेशन के एक तरफ प्लेटफॉर्म है और दूसरी ओर रेल लाइन है. इसके साथ ही एक पुराने समय की दो बोगियों वाली ट्रेन है.
इस प्रॉपर्टी को ही बेचा जा रहा है. सॉट्री रेलवे स्टेशन स्कॉटलैंड के बॉर्डर पर स्थित है. इसका निर्माण वर्ष 1867 में हुआ था. 1990 से इसे यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. सॉट्री रेलवे स्टेशन के मालिक ने इसे आवासीय प्रॉपर्टी के रूप में तब्दील कर दिया है.ये स्टेशन न्यूकैसलटन और बोनचेस्टर ब्रिज के बॉर्डर्स गांवों के बीच समान दूरी पर स्थित है. इसमें दो बड़े रिसेप्शन रूम, किचन, सिटिंग रूम और डाइनिंग एरिया व बेडरूम है, जिसमें बाथरूम और यूटिलिटी एरिया भी है. घर के रूप में तब्दील हो चुके इस स्टेशन के मेन हॉल से कुछ ही दूरी पर पुराना टिकट घर है. इसमें लोकोमोटिव और पर्सनल रेलवे ट्रैक भी है. इसके साथ ही पुराने वक्त की एक रेल इंजन, एक गार्ड और दो सवारी बोगी रखी हुई है. रेलवे ट्रैक के आसपास का पूरा क्षेत्र हरा-भरा है.
कीमत करीब 5 करोड़
सेविल्स पर इसकी कीमत £500,000 है.भारतीय रुपए के अनुसार इसकी कीमत 4,92,37,921.60 रुपए है. शहर से दूर ये प्रॉपर्टी लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है. सेविल्स नाम की एस्टेट एजेंसी यह घर उपलब्ध करा रही है. पहले भी कई बार लोग इसे खरीदने की इच्छा जता चुके हैं.