पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस का एक्शन

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जा चुका है और निगरानी विभाग ने इनपुट मिलने के बाद आज एक्शन लिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2022 12:22 PM

पटना : पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर चलते हुए निगरानी ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई की है.

बुधवार की सुबह पूर्णिया के जिला अवर निबंधक यानी रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गयी है. शुरुआती पड़ताल में रजिस्ट्रार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है.

रजिस्ट्रार अमरेश प्रसाद सिंह के पटना स्थित आवास और पूर्णिया के सरकारी दफ्तर और आवास पर एक साथ निगरानी की टीम ने छापेमारी की. पूर्णिया से अब तक निगरानी की टीम ने तीन लाख कैश बरामद किए हैं, जबकि पटना स्थित आवास से अब तक के 15 लाख रुपए से अधिक बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा उनकी कई संपत्तियों के कागजात भी निगरानी के हाथ लगे हैं.

पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश प्रसाद सिंह के राजीव नगर के केसरी नगर इलाके में तीन मंजिला मकान भी है. इसी मकान में फिलहाल विजलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जा चुका है और निगरानी विभाग ने इनपुट मिलने के बाद आज एक्शन लिया है. आमतौर पर रजिस्ट्रार की संपत्ति के बारे में छापेमारी खत्म होने के बाद ही जानकारी सामने आ पाएगी.

Next Article

Exit mobile version