PU Student Union Election: चुनाव को लेकर पटना प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बनाए गए 51 बूथ

पटना कॉलेज में तैनात एसआई सुदर्शन झा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा को देखते हुए कैंपस सहित सभी कॉलेजों में पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 51 बूथ बनाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2022 4:34 PM

पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं. इसको लेकर दिन- रात मेहनत भी कर रहे हैं. वहीं, चुनाव को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर काफी सक्रिय है. इसको लेकर पटना कॉलेज में तैनात एसआई सुदर्शन झा ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए कैंपस सहित सभी कॉलेजों में पुख्ता इंतजाम किया गया है.

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा पर एसआई सुदर्शन झा ने कहा कि पटना कॉलेज कैंपस सहित सभी कॉलेजों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी जगहों पर पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है. जिससे कोई इस दौरान अप्रिय घटना नहीं हो. वहीं, उन्होंने कहा कि छात्रावास पर भी निगरानी रखी जा रही है. पटना पुलिस अपने स्तर से पूरी व्यवस्था कर रखी है.

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव- 51 बूथ बनाए गए

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी हैं. वहीं, 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट में मतगणना केंद्र बनाया गया है और शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकता है.

मैदान में हैं इतने प्रत्याशी

वहीं, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया गया है. सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version