PU Student Election: RJD विधायक चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीएन कॉलेज, गो बैक नारे के बाद लौटना पड़ा वापस

PU Student Union Election- प्रचार प्रसार को लेकर बीएन कॉलेज का एक मामला सामने आया है. राजद के विधायक सतीश कुमार दास वहां प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान राजद विधायक को छात्रों का विरोध का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2022 9:07 PM

पटना. छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय में चुनावी माहौल दिखने लगा है. विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों का प्रचार जारी है. प्रचार प्रसार को लेकर बीएन कॉलेज का एक मामला सामने आया है. राजद के विधायक सतीश कुमार दास वहां प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान राजद विधायक को छात्रों का विरोध का सामना करना पड़ा.

राजद विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा

सोमवार को बीएन कॉलेज में छात्र राजद के समर्थन में प्रचार के लिए जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश कुमार दास पहुंचे थे. उन्हें छात्रों का विरोध का सामना करना पड़ा. स्टूडेंट्स ने गो बैक के नारे भी लगाये. विरोध के बाद विधायक को कॉलेज से लौटना पड़ा. कॉलेज में विधायक की एंट्री पर ABVP ने विरोध जताया है. इसका विरोध किया. वहीं, इस मामले में राजद के प्रत्याशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.

चुनावी मैदान में हैं इतने

बता दें कि पटना विवि छात्र संघ के चुनाव में राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के स्टूडेंट विंग ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. एबीवीपी, छात्र जदयू, छात्र राजद, आइसा, एआइएसएफ-एनएसयूआइ, जन अधिकार छात्र परिषद, एआइडीएसओ, सीवाइएसएस के उम्मीदवारों के साथ अन्य मैदान में हैं. इसके अलावा एक सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी उम्मीदवार उतारा है. वहीं, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version