विनय शर्मा व बिनय कृष्णन को राष्ट्रपति पुलिस मेडल, गणत्रंत दिवस पर सम्मानित होंगे बिहार के 19 पुलिसकर्मी

गणत्रंत दिवस के मौके पर बिहार बिहार के 19 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. बिहार के ये 19 पुलिसककर्मी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे. बिहार सहित देशभर से कुल 668 पुलिस कर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 8:33 PM

पटना. गणत्रंत दिवस के मौके पर बिहार बिहार के 19 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. बिहार के ये 19 पुलिसककर्मी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे. बिहार सहित देशभर से कुल 668 पुलिस कर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा. इनमें बिहार के 19 पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दिया गया. बिहार से जहां राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री पुलिस मेडल के लिए बिहार से 17 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए 17 पुलिस अधिकारी के नाम

पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए जिन 17 पुलिस अधिकारियों को चिन्हित किया गया है, उनमें से विनय कुमार आईजी हेड क्वार्टर पटना, आलमनाथ भुईया हवलदार किशनगंज, अवधेश कुमार सिंह हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4 डुमरांव, एटीएस में पदस्थापित जमादार संजय कुमार शेखर, सीआईडी में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार व अक्षयबार नाथ पांडे कॉन्स्टेबल को सम्मानित किया जाएगा.

इन लोगों के नाम सूची में 

इसके आलावा एससीआरबी में स्थापित सिपाही आलोक कुमार, सीआईडी में पदस्थापित जमादार देवेंद्र कुमार, सीआईडी में पदस्थापित सिपाही धनंजय कुमार, किशनगंज में पदस्थापित सिपाही बैजनाथ कुमार, सीआईडी में प्रस्थापित संजय कुमार, सीआईडी में सिपाही मुख्तार अली, हवलदार बॉस ऐंड, हवलदार पंच रतन प्रसाद गोंड, हवलदार सिकंदर कुमार और हवलदार सतेंदर कुमार का नाम शमिल है.

बिहार के खाते में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड्स नहीं

इस बार बिहार के खाते में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड्स नहीं आया है. राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले बिहार के दो अधिकारी हैं. इसमें पहले विनय कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीम चौक बेतिया गया होंगे. वहीं दूसरे पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के आर्थिक अपराध इकाई के विनय कृष्णन का नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version