पटना में विभिन्न इलाकों में होलिका दहन की तैयारी पूरी हो गयी है. होलिका दहन के दौरान अगलगी से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए दमकल विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस साल पहली बार डिजिटल मैपिंग के जरिए होलिका दहन स्थल व दमकल पर नजर रखी जाएगी. 120 प्रमुख स्थल का चयन किया गया है, जहां बड़े स्तर पर होलिका दहन का आयोजन किया जाएगा. सभी तस्वीर की जियो टैगिंग की गई है. बता दे की पटना में कई ऐसे इलाके हैं, जहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
90 दमकल सहित 300 अधिकारियों की हुई तैनाती
होलिका दहन को लेकर सभी दमकल केंद्र को अलर्ट कर दिया गया है. शहर में 90 दमकल सहित अग्निशमन विभाग के 300 अधिकारी और कर्मियों की तैनाती रविवार शाम से कर दी गई है. आग की सूचना के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. विभाग का दावा है की आग की सूचना मिलते ही चंद मिनट में दमकल की उनकी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच जाएगी. अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा सीसी अहोतकर ने विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने सहित जरूरी निर्देश दिया है.
पहली बार तकनीक का लिया जाएगा सहारा
अग्निशमन विभाग के जिला पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग की सूचना विभाग को तुरंत मिले, इसके लिए स्टेट फायर और जिला फायर कंट्रोल, रूम के अलावा एक स्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. वहां शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारियों व कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है. पहली बार इस तकनीक का सहारा लिया जाएगा. जिससे अगलगी की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई होगी.