25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

यूपीएससी की परीक्षा को लेकर आज भी लोगों में काफी भ्रांतियां है कि इसमें सफल होना असंभव है, लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं है.

-यूपीएससी करना है तो सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

संवाददाता, पटना

यूपीएससी की परीक्षा को लेकर आज भी लोगों में काफी भ्रांतियां है कि इसमें सफल होना असंभव है, लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं है. विद्यार्थियों में दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन हो, तो कोई भी छात्र सफल हो सकता है. इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी. क्योंकि यूट्यूब और रील्स आज विद्यार्थियों के लिए सबसे घातक हैं. इसकी लत में उलझकर विद्यार्थी अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं. ये बातें शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नये बैच के शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ आइएएस व भूराजस्व परिषद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने कही. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस केंद्र में अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को निःशुल्क बीपीएससी, एसएससी व रेलवे की तैयारी करवायी जाती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी के लिए संपूर्ण समर्पण आवश्यक है. प्रत्येक रात सोने से पहले आप अपना मूल्यांकन करें कि क्या आप इससे और अधिक मेहनत कर सकते थे या नहीं. यही सवाल आपको हर परीक्षा के बाद अपने आप से करना है. मेरा दावा है कि आपको हर बार यही जवाब मिलेगा कि हां मैं और मेहनत कर सकता था. जिस दिन आप अपने जवाब से स्वयं संतुष्ट हो जायेंगे, आपको आइएएस बनने से कोई नहीं रोक सकता है. अतिथियों का स्वागत प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक वाल्मीकि राम ने किया. मौके पर अभियान – 40 (आइएएस) के निदेशक बिलास कुमार, शिक्षक एम रहमान, प्रमोद कुमार, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel