29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में आज से प्रवेशोत्सव अभियान, एक करोड़ बच्चों को स्कूल पहुंचाने में जुटेंगे छह विभागों के पांच लाख से अधिक कर्मचारी

राज्य के सभी जिलों में आठ मार्च से प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान शुरू होने जा रहा है. करीब एक करोड़ से अधिक बच्चों का नामांकन किया जाना है. इसके लिए छह विभागों के पांच लाख से अधिक कर्मचारी व प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पटना. राज्य के सभी जिलों में आठ मार्च से प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान शुरू होने जा रहा है. करीब एक करोड़ से अधिक बच्चों का नामांकन किया जाना है. इसके लिए छह विभागों के पांच लाख से अधिक कर्मचारी व प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है, इसलिए पूरे प्रदेश में प्रभात फेरी निकाली जानी है. इसका मुख्य कार्यक्रम एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट होगा. पटना में यह प्रभात फेरी सुबह सात बजे से अदालतगंज स्थित मध्य विद्यालय, तारामंडल, डाकबंगला, होटल मोर्या, गांधी मैदान होते हुए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पहुंचेगी. इसमें राज्य के गणमान्य लोग और बच्चे भाग लेंगे.

एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में यह कार्यक्रम आठ बजे से शुरू होगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहेंगे. जानकारी मुताबिक यह अभियान सभी कक्षाओं के लिए होगा.

उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत वाहनों, हाट-बाजार, दुकान और अनामांकित बच्चों के टोला, घर आदि पर स्टिकर चस्पा किये जायेंगे. इस अभियान की टैग लाइन ‘खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में’ है. शिक्षा विभाग ने इस अभियान के लिए हर जिले में 50 हजार रुपये की राशि जारी की है. नामांकन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के होर्डिंग भी लगायी जायेगी.

यह जिलों के प्रवेश द्वार, जिला मुख्यालयों से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लगाये जा रहे हैं. इसी तरह बैनर आदि भी लगाये जायेंगे. सोशल मीडिया के जरिये भी नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रवेशोत्सव का समापन 20 मार्च को किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें