20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NMCH से लापता डॉक्टर संजय कुमार के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, जानिए अब तक क्या हुआ

पटना पुलिस ने डॉ संजय की तलाश के लिए बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, यूपी और झारखंड की पुलिस को भी उनकी तस्वीर भेजी गयी है. इसके अलावा अंतिम बार पहने कपड़ा, हाइट और उम्र के हिसाब से ब्योरा भी तैयार कर पड़ोसी राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है

पटना. एनएमसीएच के लापता चिकित्सक डॉ संजय कुमार का जो भी व्यक्ति पता लगायेगा और उन्हें ढूंढेगा, उसे दो लाख रुपये का इनाम मिलेगा. एसएसपी राजीव मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी, किडनैपिंग और सुसाइड तीनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अब तक इस मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है. मालूम हो कि डॉ संजय की तलाश में पत्रकार नगर थाने की पुलिस, एसआइटी, स्पेशल सेल और इओयू की टीमें लगी हैं. नवीन तकनीक के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक डॉ संजय का कुछ भी पता नहीं चल सका है.

नयी दिल्ली के फॉरेंसिक लैब में भेजा गया अंतिम सीसीटीवी

एसएसपी ने बताया कि गांधी सेतु स्थित सीसीटीवी कैमरे में अंतिम बार दिखे डॉ संजय के फुटेज को दिल्ली की नेशनल फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. वीडियो में कार से उतरने के बाद डॉ संजय की तस्वीर काफी धुंधली आने की वजह से आगे की गतिविधि साफ-साफ नहीं दिख पा रही है, इसलिए नेशनल फोरेंसिक लैब से फुटेज की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. यही नहीं, पुलिस ने कार से मिले मोबाइल फोन और कार का भी फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवायी है.

बंगाल, झारखंड और यूपी पुलिस को भेजी गयी तस्वीर

मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने डॉ संजय की तलाश के लिए बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, यूपी और झारखंड की पुलिस को भी उनकी तस्वीर भेजी गयी है. इसके अलावा अंतिम बार पहने कपड़ा, हाइट और उम्र के हिसाब से ब्योरा भी तैयार कर पड़ोसी राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है और कुछ भी जानकारी मिलने पर तुरंत साझा करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि गंगा नदी के किनारे के सभी थानों और दूसरे जिलाें के एसपी को भी उनकी तस्वीर भेजी गयी है. पटना के अलग-अलग इलाकों से गंगा नदी में कई शव मिले हैं, जिनकी पहचान करायी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी डॉ संजय की तस्वीर शेयर की जा रही है.

500 से अधिक नंबर आइडेंटिफाइ, सभी की हुई जांच

एसएसपी ने बताया कि डॉ संजय तीन मोबाइल फोन रखते थे. दो स्मार्टफोन और एक कीपैड मोबाइल. तीनों की जांच की गयी है और तीनों मोबाइल फोन से 500 से अधिक आइडेंटिफाइ नंबरों की जांच की गयी है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है. मिली जानकारी के अनुसार डॉ संजय कुमार का मोबाइल चार्जर गायब है. पुलिस ने डॉ संजय के सरकारी और निजी खाताें को भी खंगाला है. इनमें से एक बार पांच लाख रुपये निकाले गये थे. इसकी जांच में पाया गया कि उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, उसी के लिए पांच लाख रुपये निकाले गये थे. यही नहीं, जिस दिन वह गायब हुए हैं, उस दिन भी उन्होंने 49 हजार रुपये निकाले थे. उसके बारे में भी पता चला कि यह राशि भी घर के ही कंस्ट्रक्शन में लगाने के लिए निकाली गयी थी.

Also Read: NMCH के लापता डॉक्टर मामले में बड़ा खुलासा, इंस्पेक्शन के लिए डॉ. संजय कभी नहीं गये थे पटना से बाहर
पुलिस की जांच, हाथ कुछ भी नहीं

  • एक मार्च की देर शाम गायब हुए थे डॉ संजय कुमार

  • तीन मार्च को गांधी सेतु पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे डॉ संजय

  • सुसाइड, गुमशुदगी और अपहरण तीनों बिंदुओं पर जांच शुरू

  • एसआइटी, सेल, इओयू के अलावा तकनीकी टीम भी जांच में जुटी

  • 50 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ

  • 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला (पटना से हाजीपुर के बीच)

  • डॉ संजय के मोबाइल का डाटा भी खंगाला

  • गंगा में लगातार चल रहा सर्च ऑपरेशन

  • स्वास्थ्य विभाग के सचिवालयकर्मी और अस्पताल के साथियों से पूछताछ

  • पत्नी, नौकर और गार्ड से दो बार हुई पूछताछ

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें