PM Modi Bihar Visit: शहाबुद्दीन के गढ़ में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी तेज, इतने पदाधिकारियों की तैनाती का आदेश…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस बार सिवान में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है. तमाम बीजेपी के नेता तो तैयारी कर ही रहे हैं लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े आदेश जारी किए जा रहे हैं.

PM Modi Bihar Visit: बिहार में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है. इस बार शहाबुद्दीन का गढ़ कहे जाने वाले सिवान में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी की जा रही है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि, सरकार की ओर से बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 पदाधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
पीएम मोदी का बेहद खास है यह दौरा…
दरअसल, ये सभी 25 पदाधिकारी 18 जून से ही सिवान में तैनात रहेंगे और सभी तैयारियों पर नजर रखेंगे. इसे लेकर अधिसूचना भी सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. बता दें कि, सिवान में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इधर, इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी जनसमर्थन जुटाने की पूरी कोशिश तो करेंगे ही लेकिन, बड़ा संदेश विपक्ष को भी देंगे.
25 पदाधिकारियों को आदेश जारी
बता दें कि, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान खुद पीएम मोदी ने अपने हाथों में ले रखी है. यही वजह है कि, चुनावी साल में पीएम मोदी का पांचवा बिहार दौरा 20 जून को होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी सीवान के पचरूखी में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई सौगाते भी देंगे. ऐसे में 25 पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है कि, 18 जून से वह सिवान में मौजूद रहेंगे और सभी तैयारियों की देख-रेख भी करेंगे.