मोहसिन के आतंकी कनेक्शन से मोहल्ले के लोग हैरान, परिजन बता रहे साजिश का हुआ शिकार

दीघा के आइटीआइ वीमेंस कॉलेज स्थित न्यू कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है. वजह इसी मुहल्ले के एक छात्र का कनेक्शन दिल्ली में आतंकी संगठन से जुड़ गया है. दरअसल, दिल्ली के बाटला हाउस स्थित जापानी गली से 23 वर्षीय छात्र मो मोहसिन अहमद को एनआइए ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar | August 8, 2022 6:54 AM

शुभम कुमार, पटना. दीघा के आइटीआइ वीमेंस कॉलेज स्थित न्यू कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है. वजह इसी मुहल्ले के एक छात्र का कनेक्शन दिल्ली में आतंकी संगठन से जुड़ गया है. दरअसल, दिल्ली के बाटला हाउस स्थित जापानी गली से 23 वर्षीय छात्र मो मोहसिन अहमद को एनआइए ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसका कनेक्शन आइएसआइ से है. यह खबर जैसे ही रविवार को मीडिया में आयी, मुहल्ले के लोग दंग रह गये.

हाल में बकरीद में घर आया था

मुहल्ले व दूर-दूर के रिश्तेदार परिवार वालों को फोन कर जानकारी लेने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बचपन से ही मोहसिन को देख रहा हूं. हाल में बकरीद में घर आया था. जब कॉलेज खुला, तो वह चला गया. मोहसिन का आतंकी कनेक्शन मिलना अचंभित करने वाली बात है. इसकी संगत कभी ऐसा रही ही नहीं है. वह जरूर किसी साजिश का शिकार हुआ है. बाकी अब यह जांच की बात है.

चाचा बोले- बाटला हाउस बदनाम जगह, उसे फंसाया गया

मो मोहसिन के चाचा नसीम अहमद ने बताया कि घर में मोहसिन की बहन की शादी की तैयारी चल रही है. वह बकरीद में घर आया और दोस्तों को बहन की शादी को लेकर निमंत्रित किया है. बातचीत के दौरान मुहल्लेके और लोग जुट गये. चाचा ने बताया कि घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमे में है. तीन बहन और एक भाई में मोहसिन तीसरे नंबर पर है.

यह घटना चौंकाने वाला है

शुरू से पढ़ाई में रुचि रखने वाला छात्र महज तीन महीने में ही आतंकी संगठन के कनेक्शन में कैसे आ सकता है. यह घटना चौंकाने वाला है. जिस जगह से एनआइए की टीम ने मोहसिन को गिरफ्तार किया है, वह बाटला हाउस है और वह शुरू से ही बदनाम जगह रही है.

पटना आयेगी एनआइए की टीम परिजनों से करेगी पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार एनआइए की एक टीम पटना जांच करने आने वाली है. परिवार के लोगों समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के अनुसार मोहसिन को एनआइए की टीम ने तीन से चार दिन पहले ही बाटला हाउस से उठाया था. छह अगस्त को आइएसआइ आतंकी संगठन से कनेक्शन मिलने के बाद मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. सूत्र ने बताया कि मोबाइल से कई ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिसमें आतंकी कनेक्शन सामने आयी है. अब इस मामले की तह तक जांच करने के लिए पटना में परिवार से भी पूछताछ की जायेगी.

पिता और परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली रवाना

चाचा नसीम अहमद ने बताया कि मोहसिन के पिता रेलवे में मेकैनिकल इंजीनियर हैं. फिलहाल वह झारखंड के पतरातू में पोस्टेड हैं. खबर की जानकारी मिलते ही पटना से परिवार के लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. वहीं, पिता भी पतरातू से ही दिल्ली के लिए चले गये. यह खबर मिलते ही मुहल्लेके लोग भी दंग हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि मोहसिन का कनेक्शन आतंकी संगठन से है. मुहल्लेके लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले में आइएएसआइपीएस अधिकारी रहते हैं. तीन पीढ़ियों से मोहसिन का पूरा परिवार यहां है.

Next Article

Exit mobile version