होली को लेकर पटना का बाज़ार सजकर तैयार हो गया है. रंग बिरंग के पिचकारी, मास्क, कपडे, वाटर बलून इत्यादि से बाज़ार गुलज़ार है. होली को लेकर बड़े संख्या में बच्चे और बड़े खरीददारी करने बाज़ार पहुंच रहे है. होली में सियासत का भी एक अलग रंग देखा जाता है. वहीं, बिहार के लोगों में पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर अलग प्यार देखने को मिल रहा है. इस बार होली के बाज़ार में मोदी मास्क की बिक्री सबसे ज्यादा है. सारे ग्राहकों का बस एक ही पुकार है, "भैया मोदी वाला मास्क देना".
सबसे अधिक मोदी मास्क की डिमांड
पटना के बोरिंग रोड स्थित होली के बाज़ार में मोदी मास्क बेचने वाले दुकानदार सतीश इस बार बिक्री से बहुत खुश है. इनका कहना है की लोग होली को लेकर तरह तरह की समान तो खरीद ही रहे हैं लेकिन इस बार सबसे अधिक डिमांड मोदी मास्क का है. बच्चों के साथ बड़े भी इसे लेकर जा रहे है. हर रोज़ बड़ी संख्या में इसकी बिक्री हो रही है. हालांकि ग्राहक महंगाई को लेकर थोड़े परेशान जरुर दिख रहे है. पिछले साल के मुकाबले सामान के दाम भी बढे है.
पीएम मोदी की लोकप्रियता का बाज़ार पर असर
पटना के दुकानदारों की माने तो इस बार होली में मोदी मास्क के साथ ही बाज़ार में मोदी नाम की पिचकारिया लोग खूब खरीद रहे है. मोदी मास्क का डिमांड इतना ज्यादा है की माल कम पड़ जा रहा है. इसे बच्चों के साथ बड़े भी पसंद कर रहे है. भगवा रंग के विग का भी लोगों में डिमांड देखा जा रहा है. वहीं, ग्राहकों का कहना है की वह मोदी मास्क लेने आए है. चुनाव हो या त्योहार, हर जगह मोदी जी ही छाए रहते है.