Patna : जनरल कोच में भेड़-बकरी की तरह जा रहे हैं लोग, पांच गुना कट रहे टिकट

ट्रेन के एक जनरल कोच में 104 यात्रियों के बैठने की जगह होती है. लेकिन 500 से अधिक यात्रियों के टिकट बुक हो रहे हैं. इससे प्रचंड गर्मी में सफर आफत बन गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:02 PM

आनंद तिवारी, पटना : मुंबई से लखनऊ तक चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में मंगलवार को एक हादसा हो गया. इस ट्रेन के जनरल कोच में नासिक से अपने पिता के साथ कानपुर आ रहे 26 वर्षीय युवक अमित की गर्मी के कारण अचानक तबीयत खराब हो गयी और कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने जब चेक किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. पिता का कहना था कि गर्मी व उमस के साथ-साथ ट्रेन के जनरल कोच में इतनी जबरदस्त भीड़ थी कि उनके बेटे को दम घुटने लगा और टॉयलेट तक नहीं जा पाया और मौत हो गयी. बड़ी बात तो यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस की तरह ही पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें क्षमता से पांच गुने अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह का हादसा हो जाये, तो बड़ी बात नहीं होगी. वहीं, जानकारों की मानें, तो एक जनरल कोच में 104 यात्रियों के बैठने की जगह होती है. लेकिन 500 से अधिक यात्रियों के टिकट बुक हो रहे हैं. इससे प्रचंड गर्मी में सफर पर आफत हो गयी है.

लंबी दूरी की ट्रेनों में दो हजार यात्री कर रहे जनरल कोच में सफर

लंबी दूरी की एक ट्रेन के कोच में चार जनरल कोच लगाये जा रहे हैं. एक कोच में करीब 500 जनरल टिकट की बुकिंग हो रही है. ऐसे में चार कोच में कुल करीब दो हजार यात्री सफर कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि जनरल कोच में टिकट बुकिंग की लिमिट तय नहीं होने से यह परेशानी हो रही है. सुपरफास्ट ट्रेन के नाम पर 15 रुपये की अधिक देकर यात्री टिकट की बुकिंग कराते हैं और यात्री सफर करते हैं.

कोई गेट पर लटक कर आया, तो कोई टॉयलेट में बैठा

गर्मी की छुट्टी होने से इन दिनाें ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, जिससे रेल यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस दोपहर 1:36 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर आयी. इस ट्रेन के जनरल कोच खचाखच भरे हुए थे और लोग दरवाजे के पास जान जोखिम डालकर खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर थे. दूसरी तरफ कोच के अंदर का आलम यह था कि पैर रखने की जगह नहीं थी. गलियारे में एक के ऊपर एक यात्री बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version