32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather News बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, जल जमाव की शिकायत के लिए नगर निगम ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

Patna Weather News मानसून की दो दिनों की बारिश से राजधानी पटना पानी- पानी हो गया है. नगर निगम ने इसे देखते हुए अपने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जहां आप जलजमाव से जुड़ी सूचना दे सकते हैं.

राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद राजधानी पटना पानी- पानी हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार फुलवारीशरीफ और दानापुर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 131 एमएम बारिश हुई है. आंकड़ों के अनुसार 29 जून सुबह 8 बजे से 30 जून सुबह 8 बजे तक पटना सदर में 140 एमएम, पटना सिटी में 103 एमएम, कंकड़बाग में 107 एमएम, सीएम आवास के पास 149 एमएम वर्षा हुई है. जिसके कारण पटना के अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया है. नगर निगम ने जल निकासी संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर सभी लोगों को 155304 पर शिकायत करने को कहा है. इस नंबर पर 24 घंटे शिकायतें दर्ज की जा सकती है.

42 स्थायी और 21 अस्थायी संप हाउस हैं चालू

हालांकि नगर निगम का दावा है कि राजधानी में रुक-रुक हो रही बारिश के कारण नगर निगम ने अधिकांश क्षेत्रों का पानी निकाल लिया गया है. जिन क्षेत्रों में भी जल निकासी में समस्या हो रही है, वहां पंपिंग सेट के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या को दूर किया जा रहा है. नगर निगम ने दावा किया कि पटना जंक्शन गोलंबर, गर्दनीबाग, बिस्कोमॉन कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. लेकिन, अभी भी करबिगहिया में जलजमाव का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. इसके लिए कंकड़बाग अंचल ने अतिरिक्त पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की गई है. पटना नगर निगम क्षेत्र में 42 स्थायी एवं 21 अस्थायी संप हाउस फिलहाल काम कर रहा है. बिजली कटने पर डीजी सेट से इनका संचालन किया जा रहा है. इसके लिए तीन पालियों में कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें