पटना के महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नौ लोगों को किया गिरफ्तार

पटना के गर्दानीबाग स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में डकैती की घटना हुई थी. इस मामले में शामिल पांच अपराधी, दो स्वर्ण दुकानदार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 8:27 PM

पटना के गर्दनीबाग थाने की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सामने स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में डकैती की घटना हुई थी. इस घटना में यह मान कर चला जा रहा था कि चार की संख्या में अपराधी शामिल थे. लेकिन जांच में स्पष्ट हो गया कि छह की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. खास बात यह है कि लूट करने वाले अपराधियों में पेंटर, ठेला चालक व छोटे-मोटे काम करने वाले 20 से 25 साल के उम्र के युवक शामिल थे.

नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता

पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले छह में पांच अपराधियों, दो सोनार, एक बाइक मालिक समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पकड़े गये अपराधियों में मास्टरमाइंड रवि चौहान, पेंटर राजेश कुमार, ठेला चालक आदित्य उर्फ कल्लू, अंकित कुमार, संतोष कुमार, सुबोध कुमार, स्वर्ण दुकानदार राहुल गुप्ता, राहुल कुमार व स्वर्ण दुकानदार दिलीप कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से लूटे गये डेढ़ लाख रुपये कीमत के गहने, दो पिस्ताैल, कारतूस, दो बाइक, आठ मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किया गया है.

लूटपाट कर भागे तो छूट गयी बाइक

जानकारी के अनुसार, तीन जून को छह अपराधियों ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की और भागने के क्रम में आरोपित राजेश की बाइक की चाबी भी लेते चले गये. राजेश जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तो वहां कोई नहीं था, इसके बाद उसने उसके हैंडिल को तोड़ने की कोशिश की तो लोगों ने उसे बाइक चोर समझ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी तो वह बेहोश हो गया. कुछ देर में होश आने के बाद वहां से राजापुर मैनपुरा चला आया. वहां से उसने अपने भाई राहुल को बताया कि वह पुनपुन थाने में जाकर बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज करा दे.

प्राथमिकी दर्ज कराने गये और पहुंच गये जेल

पुलिस ने लावारिस हालत में बाइक को बरामद कर लिया और सीसीटीवी से पुष्टि कर ली कि उक्त गाड़ी अपराधियों की है. यह भी जानकारी ले ली कि बाइक राजेश के पिता गणेश गोस्वामी के नाम पर है. उधर, राहुल जैसे ही पुनपुन थाने में बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा, वैसे ही उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने राजापुर मैनपुरा, पुनपुन आदि इलाकों में छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.

कुंदन कुमार फरार होने में सफल रहा

हालांकि एक अपराधी आनंदपुरी निवासी कुंदन कुमार फरार होने में सफल रहा. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर स्वर्ण दुकानदार दिलीप कुमार व राहुल गुप्ता को भी पकड़ लिया गया. इनके पास से लूट का सारा सोना बरामद कर लिया गया. सीसीटीवी कैमरे में आयी अपराधियों की तस्वीर से मिलान करने से पूरी तरह पुष्टि हो गयी कि ये लोग ही लूट में शामिल थे. गौरतलब है कि तीन जून को अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सामने स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान से डेढ़ लाख के गहने व नकद की लूट हुई थी.

भूखे मरने की आ गयी थी नौबत

अपराधियों ने ने पुलिस के समक्ष बताया कि लॉकडाउन के बाद काम मिलने में काफी परेशानी हो रही थी और आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था. यहां तक की भूखे मरने की नौबत आ गयी थी, इसलिए लूट की घटना को अंजाम दिया. सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में शामिल एक अपराधी फरार है. ये सभी नशे के आदी हैं और पहली बार लूट की घटना को अंजाम दिया है. केवल रवि चौहान चोरी व शराब के कांड में जेल जा चुका है. हथियार का इंतजाम रवि चौहान और राजेश ने किया था.

Next Article

Exit mobile version