डेढ़ करोड़ से जहाज खरीदकर शहरवासियों को सैर कराएगा पटना नगर निगम, बजट में किया शामिल

पटना नगर निगम बजट में इस बार जहाज खरीदने का प्रावधान लेकर आ रही है. पटनावासियों को गंगा की सैर कराने सरकार ये सुविधा शुरू करायेगी. जिसके लिए इस बार के बजट में 75 से 80 सीट वाले जहाज खरीदने का प्रावधान रहेगा. करीब डेढ़ करोड़ की खर्च से निगम इस सेवा को शुरू करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 10:16 AM

पटना नगर निगम बजट में इस बार जहाज खरीदने का प्रावधान लेकर आ रही है. पटनावासियों को गंगा की सैर कराने सरकार ये सुविधा शुरू करायेगी. जिसके लिए इस बार के बजट में 75 से 80 सीट वाले जहाज खरीदने का प्रावधान रहेगा. करीब डेढ़ करोड़ की खर्च से निगम इस सेवा को शुरू करेगी.

पटना में लोग अब गंगा की सैर कर सकेंगे. गंगा में तैनात सरकारी जहाज इस सैर का आनंद दिलायेगी. इसके साथ ही अब आपदा और छठ पर्व के दौरान भी इस जहाज का गंगा में उपयोग किया जा सकेगा. वहीं पर्यटन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले इस जहाज से लोगों का आना पहले से अधिक होने की संभावना है.

बता दें कि पटना नगर निगम इसे लेकर विशेष तैयारियां कर रही है. नगर निगम पार्षद की विशेष बैठक बुधवार को पटना के एक होटल में हुई. जिसमें वित्तिय वर्ष 2021-22के लिए कुल 1499.85 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया.

Also Read: बिहार में सुपर एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम, रेल ट्रैक पर रखा बम किया गया डिफ्यूज, बड़ा हादसा टला

इस बैठक की अध्यक्षता महापौर सीता साहू कर रही थीं. जबकि सांसद रामकृपाल यादव भी बैठक में शामिल रहे. इस दौरान आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बजट पास किया.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version