30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: 2700 कैमरों से होगी पटना शहर की निगरानी, इस प्रोजेक्ट पर करीब 68 करोड़ होंगे खर्च

Bihar News: पूरे शहर में करीब 2700 उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाये जायेंगे जिसमें चेहरा पहचानने, गाड़ी के नंबर प्लेट पढ़ने से लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा विकसित होगी.

पटना. स्मार्ट सिटी की सबसे महत्वपूर्ण योजना इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट(आइ ट्रीपल सी) की शुरुआत होने जा रही है. प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन फाइनल कर लिया गया है. करीब 221.49 करोड़ की लगात वाली योजना पर इस माह ही काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके तहत पूरे शहर में करीब 2700 उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाये जायेंगे जिसमें चेहरा पहचानने, गाड़ी के नंबर प्लेट पढ़ने से लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा विकसित होगी.

इसके अलावा वेदर सेंसर, पब्लिक एैड्रेस सिस्टम, पूरे शहर में ऑप्टिकल फाइवर आदि भी लगाये जायेंगे. सूत्रों की मानें तो यह काम एलएनटी कंपनी करेगी. गौरतलब है कि आइसीसीसी के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. करीब 15 करोड़ की लागत से जी प्लस चार मंजिला भवन गांधी मैदान के एसएसपी ऑफिक के पास बन कर तैयार हो गया है.

इस माह ही इस भवन का भी उद्घाटन होगास्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण पटना रेलवे जंक्शन से लेकर मल्टी पार्किंग होते हुए बकरी बाजार तक करीब 440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे बनाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 68 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए भी एजेंसी तय कर ली गयी है.

Also Read: Bihar News: बियाडा की पुरानी जमीनें होंगी सस्ती, कीमतों में 50 फीसदी तक होगी कमी
क्या-क्या होगा नया

  • शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 16 जगहों पर 42 इ-शौचालय निर्माण की शुरुआत होगी. इस पर चार करोड़ खर्च होंगे

  • शहर में नौ जगहों पर वार्ड 14, 21, 22, 38, 43,46, 53, 58 और 65 में तैयार हुए जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा

  • 10.5 करोड़ की लागत से तैयार अदालतगंज तालाब का उद्घाटन इन माह ही किया जायेगा

  • 60 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला पर सड़क बनाने वाले प्रोजेक्ट का शिलान्यस होगा

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें