पटना में आज इस कॉलोनी से शुरू होगी जाति गणना, जानें क्यों होगा आपके लिए खास

पटना में जातीय जनगणना की शुरुआत शनिवार से हो रही है. जाति गणना के पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जायेंगे. पटना में पाटलिपुत्र अंचल की वार्ड संख्या 27 में बैंक रोड से इसकी शुरुआत होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह इसकी शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2023 10:55 PM

पटना में जातीय जनगणना की शुरुआत शनिवार से हो रही है. जाति गणना के पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जायेंगे. पटना में पाटलिपुत्र अंचल की वार्ड संख्या 27 में बैंक रोड से इसकी शुरुआत होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह इसकी शुरुआत करेंगे. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व गणना कर्मी रहेंगे. पटना जिले में जाति गणना के लिए 45 चार्ज बनाये गये हैं. इनमें 23 प्रखंड, 11 नगर परिषद, पांच नगर पंचायत व पटना नगर निगम के छह अंचल शामिल हैं. इन सबों को मिलाकर कुल 4613 वार्ड हैं. पहले चरण का काम शनिवार से शुरू होकर 21 जनवरी के बीच होगा, जबकि दूसरा चरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होना है .

12696 कर्मी करेंगे जिले में जातीय गणना

जाति गणना के लिए 12696 कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 2116 पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. गणना करने वाले कर्मियों के द्वारा आवासीय मकानों पर नंबरिंग करनी है. इसके साथ प्रत्येक घरों में जाकर घर के मुखिया से पूछ कर 10 कॉलम भरने हैं. इसमें परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या के अलावा परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर रहेंगे. मकान के बारे में डिटेल बताना होगा. मकान का उपयोग आवासीय या कामर्शियल अथवा दोनों में हो रहा है. भवन में अपार्टमेंट भरा जायेगा, लेकिन अपार्टमेंट में फ्लैट का नंबर अलग -अलग होगा. जाति गणना में शिक्षक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका आदि को लगाया गया है. जाति गणना को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है .इसके लिए सभी चार्ज पदाधिकारियों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.

कैसे होगा पहले चरण

पहले चरण की गणना में भरे जायेंगे 10 कॉलम

तीन स्तर पर होगी मॉनिटरिंग

21 जनवरी के बाद पोर्टल पर गणना होगी अपलोड

Next Article

Exit mobile version