पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 दिसंबर तक बनेगा, अब बिहार के किसी भी हिस्से से पांच घंटे में पहुंच सकेंगे पटना

bihar news यह निर्माण 24 मार्च, 2014 को पूरा होने की संभावना थी, लेकिन निर्माण नहीं होने पर समयसीमा 31 दिसंबर, 2021 की गयी है, इसका निर्माण तय समय पर पूरा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | November 17, 2021 7:15 AM

पटना. राज्य में चार एनएच का निर्माण दिसंबर, 2021 तक पूरा हो जायेगा. इसमें पटना-बख्तियारपुर, छपरा-गोपालगंज, फारबिसगंज से आईसीपी-जोगबनी सड़क सहित किशनगंज शहर में फ्लाइओवर शामिल हैं. इन सभी सड़कों पर आवागमन शुरू होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार के किसी भी हिस्से से पांच घंटे में पटना पहुंचा जा सकेगा.

सूत्रों के अनुसार पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 का निर्माण करीब 50 किमी की लंबाई में करीब 1172 करोड़ रुपये की लागत से 26 सितंबर, 2011 से शुरू हुआ था. यह निर्माण 24 मार्च, 2014 को पूरा होने की संभावना थी, लेकिन निर्माण नहीं होने पर समयसीमा 31 दिसंबर, 2021 की गयी है, इसका निर्माण तय समय पर पूरा होने की संभावना है.

छपरा-गोपालगंज : वहीं छपरा-गोपालगंज एनएच-531 का निर्माण करीब 94 किमी की लंबाई में करीब 692 करोड़ रुपये की लागत से सात दिसंबर, 2015 से शुरू हुआ था और समय सीमा छह दिसंबर, 2017 थी. काम पूरा नहीं होने पर समय सीमा बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2021 की गयी थी, काम इस साल पूरा होने की संभावना है.

फारबिसगंज से आइसीपी, जोगबनी एनएच का काम जारी

फारबिसगंज से आइसीपी, जोगबनी एनएच 57ए पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण करीब नौ किमी की लंबाई में करीब 247 करोड़ की लागत से 18 अप्रैल 2016 से शुरू हुआ था और इसे 17 अप्रैल 2018 को पूरा करने की समयसीमा थी. काम पूरा नहीं होने पर इसकी समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 की गयी थी.

Also Read: Bihar News : बिहार में जहां मिलेगी शराब, वहां के चौकीदार और थानेदार होंगे जिम्मेदार

काम समय पर पूरा होने की संभावना है. वहीं किशनगंज शहर में बने फ्लाइओवर के समानांतर नये फ्लाइओवर का निर्माण करीब 3.18 किमी की लंबाई में 129 करोड़ रुपये की लागत से 30 जून, 2018 से शुरू हुआ था. 28 जून, 2020 तक इसे पूरा करने की समयसीमा थी, इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 किया गया था. तय समय पर इसे पूरा होने की संभावना है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version