26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा सीएचसी में जल्द चालू होगा ऑक्सीजन प्लांट

patna news: फतुहा . सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह मंगलवार को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, ओटी रूम, दवा वितरण केंद्र और दवा स्टॉक व अस्पताल के वार्डों को देखा.

फतुहा . सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह मंगलवार को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, ओटी रूम, दवा वितरण केंद्र और दवा स्टॉक व अस्पताल के वार्डों को देखा. साथ ही उन्होंने वहां लगे ऑक्सीजन प्लांट को जल्द चालू करने का आश्वासन दिया. वहीं तीन साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन को एक माह पूर्व टेक्नीशियन उपलब्ध कराकर चालू की गयी थी. इधर छह दिन पूर्व टेक्नीशियन डिप्टेशन तुड़वा कर चला गया, जिससे एक्सरे मशीन बंद हो गयी थी. समाजसेवी और रोगी कल्याण समिति के सदस्य शिशुपाल कुमार की शिकायत पर मंगलवार को टेक्नीशियन बहाल कर बंद एक्सरे मशीन चालू भी कराया. साथ ही सिविल सर्जन ने दिल के छेद वाले बच्चे जो ऑपरेशन के बाद बिल्कुल स्वस्थ थे उन बच्चों में विराज कुमार (10 वर्ष) रायपुरा, आराध्या कुमारी (5 वर्ष) कल्याणपुर व शिवानी कुमारी (10 वर्ष) नियाजीपुर फतुहा से मिले और उन बच्चों को गुलाब का फूल देकर सिविल सर्जन ने सम्मानित किया. इन बच्चों का ऑपरेशन सरकारी खर्चे पर आरबीएसके डॉ गंगाचरण गुप्ता की देखरेख में सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद में कराया गया था. मौके पर डॉ अनिल प्रभात, डाॅ प्रिया कुमारी, डाॅ संतोष कुमार अस्पताल प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश और आशा मैनेजर के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं चिकित्सा प्रभारी गणपत मंडल छुट्टी में रहने के कारण अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें