Bihar News: लखीमपुर खीरी कांड पर आक्रोश, पटना जंक्शन पर रेल रोकने पहुंचा किसान महासभा

Bihar News: लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में किसान महासभा ने पटना जंक्शन पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रेन रोकने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 12:52 PM

Bihar News: लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में किसान महासभा ने पटना जंक्शन पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रेन रोकने की कोशिश की. इधर, जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाने की अपील किया.

बतादें कि लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर सोमवार को देशभर के किसान छह घंटे तक रेल रोकने का ऐलान किया है. इसे लेकर आज सुबह दस बजे किसान महासभा ने पटना स्टेशन पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं किसान महासभा ने रेल रोकने के लिए किसानों को स्टेशनों पर पहुंचने का आह्वान किया. किसान महासभा के कार्यकर्ता प्लेटफार्म पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों का लगातार स्टेशन पर आना जारी है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पटना रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version