2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भुवनेश्वर पहुंचे. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. भुवनेश्वर के नवीन निवास में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच करीब एक घंटे की बातचीत हुई.
साथ किया दोपहर का भोजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री आवास पर नवीन पटनायक के साथ दोपहर का भोजन किया. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बहुत पुराना नाता रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजू पटनायक और नवीन पटनायक के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने हैं. कोविड महामारी के कारण हम मिल नहीं पाये. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं और कोई भी राजनीतिक अटकल लगाने की जरूरत नहीं है.
जमीन को लेकर फैसला हो गया : नीतीश
नीतीश ने कहा कि हम बराबर यहां आते थे. बीच में कोरोना के कारण नहीं आ पाये. यहां पर इतने लोग टूरिस्ट आते हैं. आज गेस्ट हाउस के लिए जमीन को लेकर फैसला हो गया. नीतीश ने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई. पॉलिटिकल बात सोचने की जरूरत नहीं है. हमलोगों का आपस में बेहतर संबंध है. इसलिए बाकी लोगों के साथ तुलना नहीं की जानी चाहिए.
बिहार सरकार को मुफ्त में डेढ़ एकड़ जमीन मुहैया करायेगी
वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पत्रकारों से कहा, मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार भुवनेश्वर आये हैं. जब हम अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में थे, तब से पुराने दोस्त और सहयोगी हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों के वास्ते सुविधाओं को लेकर बिहार सरकार को मुफ्त में डेढ़ एकड़ जमीन मुहैया करायेगी.
नवीन पटनायक ने किया ट्वीट
नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, भुवनेश्वर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर खुशी हुई. ओडिशा का बिहार और पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ एक विशेष संबंध है. आशा है कि ओडिशा की उनकी यात्रा सुखद रही होगी. इससे पहले दिन में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्य के मंत्री अशोक चंद्र पांडा और बीजद उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया.