पटना. एनटीपीसी के पटना स्थित पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के नालंदा सभागार में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया. एक सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने और जीवन के सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 'सुरक्षा प्रथम' के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गयी. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), डीएसजीएसएस बाबजी ने बिहार के मुख्य कारखाना निरीक्षक, संजय कुमार पाल की उपस्थिति में पूर्वी क्षेत्र-1 इकाइयों के सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड के माध्यम से सुरक्षा शपथ दिलाई.
नवीनतम सुरक्षा उपायों को अपनाने का आग्रह
इस अवसर पर बाबजी ने सभी कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यस्थलों में किसी भी चूक की घटना को कम करने के लिए नवीनतम सुरक्षा उपायों को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा यह कहते हुए गर्व महसूस करते हैं कि एनटीपीसी की सर्वोत्तम सुरक्षा नीतियों के पालन की एक लंबी परंपरा रही है और एक पारदर्शी रिपोर्टिंग-प्रणाली का पालन करके निकट-चूक की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए मजबूत आईटी प्रौद्योगिकियों का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए, मैं आप में से प्रत्येक से दुर्घटना मुक्त कार्यस्थल सुनिश्चित करने की उम्मीद करता हूँ.
उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने का आग्रह
इससे पूर्व, बिहार के मुख्य कारखाना निरीक्षक संजय कुमार पाल ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I इकाइयों से अपने कार्यस्थलों में अत्याधुनिक सुरक्षा प्रबंधन तकनीकों को सुनिश्चित करके उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं), एआर दास, महाप्रबंधक (सुरक्षा), सतीश एस, अतिरिक्त महाप्रबंधक (पीपीएंडएम), अरूपम कुमार बिस्वास, विश्वनाथ चन्दन, ओंकारनाथ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.