अब बिहार में सब्सिडी पर मिलेगा पशु चारा, मंत्री ने दी नयी योजनाओं के बारे में जानकारी

विधानसभा में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक हजार 186 करोड़ का विभागीय बजट पेश किया. पिछली बार इस बार के बजट में 500 करोड़ की बढ़ोतरी की गयी है.

By Prabhat Khabar | March 3, 2021 8:14 AM

पटना. विधानसभा में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक हजार 186 करोड़ का विभागीय बजट पेश किया. पिछली बार इस बार के बजट में 500 करोड़ की बढ़ोतरी की गयी है.

इस दौरान मंत्री ने अपने विभाग से जुड़ी कई नयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही पशुओं के लिए सब्सिडी पर चारा देने की योजना शुरू होने जा रही है.

उन्होंने विपक्ष की तरफ कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चारा सिर्फ पशुओं के लिए होगा. यह किसी इंसान के लिए नहीं होगा.

इस पर सभी विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे और सरकार विरोध नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक-ऑउट किया. इसके बाद सरकार की तरफ से विभागीय बजट पेश होकर ध्वनिमत से पारित हुआ.

उन्होंने कहा कि पहले बिहार में पश्चिम बंगाल से मछली आती थी, अब इसका आयात बंद हो गया है. मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खास पहल किये जा रहे हैं.

मछुआरों को अनुदान पर जाल, नाव समेत अन्य आधुनिक संसाधन मुहैया कराया जायेगा. जो जमीन उपजाऊ नहीं या चंवर का इलाका है, उनमें मछली पालन के लिए प्रति हेक्टेयर छह से सात लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है.

जल्द ही राज्य में फिर बनेगा मछुआरा आयोग

मंत्री ने कहा कि अब सभी प्रखंड स्तर पर मछुआरों के लिए बाजार बनाया जायेगा. ताकि वे बिना किसी समस्या के आसानी से इस स्थान पर मछली बेच सकें. जल्द ही मछुआरा आयोग का गठन कर लिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version