कैंपस : मगध महिला कॉलेज में 20 से छात्राएं भरेंगी नॉमिनेशन फॉर्म

मगध महिला कॉलेज में इस साल 13 पदों के लिए कैबिनेट इलेक्शन होने वाला है. ऐसे में इन पदों के उम्मीदवारी के लिए इच्छुक छात्राएं शनिवार से अपना नॉमिनेशन फॉर्म स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी से ले सकेंगी.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 6:30 PM

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में इस साल 13 पदों के लिए कैबिनेट इलेक्शन होने वाला है. ऐसे में इन पदों के उम्मीदवारी के लिए इच्छुक छात्राएं शनिवार से अपना नॉमिनेशन फॉर्म स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी से ले सकेंगी. वहीं 22 अप्रैल को छात्राएं अपना नॉमिनेशन फॉर्म जामा करेंगी. नॉमिनेशन फॉर्म की तारीख जारी होते ही छात्राओं के बीच इलेक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. इस इलेक्शन में प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राएं भाग लेती हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 25 अप्रैल को इंटरव्यू होगा, जिसे प्राचार्या और सोसाइटी के सदस्यों की ओर से लिया जायेगा. इसमें चयनित छात्राएं ही इलेक्शन में खड़ी होंगी और इसका प्रचार-प्रसार करेंगी. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने इलेक्शन को लेकर नोटिस जारी किया है. इसमें नॉमिनेशन, इंटरव्यू और इलेक्शन को लेकर तारीख जारी की गयी है. 20 से नॉमिनेशन फॉर्म, 25 को इंटरव्यू, फिर कैंपेनिंग और 30 को इलेक्शन होगा. अगर इलेक्शन को लेकर कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी छात्राओं को दी जायेगी.

इन पदों के लिए होना है इलेक्शन

जेनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी, साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी, असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी, कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी और ट्रेजरर.

Next Article

Exit mobile version