नया विंटर शेडयूल लागू , आज से चंडीगढ़ और सूरत के लिए पटना एयरपोर्ट से सीधी विमान सेवा, देखें फ्लाइटों की सूची

फ्लाइटों की संख्या 44 से बढ़ कर 46 जोड़ी (92 मूवमेंट) हो गयी है. दो जोड़ी नयी शुरू होने वाली फ्लाइटों में एक इंडिगो की चंडीगढ़-पटना-गुवाहाटी होगी.

By Prabhat Khabar | January 20, 2021 9:05 AM

पटना. बुधवार से पटना से चंडीगढ़ के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. ऐसा नया विंटर शेडयूल लागू होने से होगा.

जिसमें फ्लाइटों की संख्या 44 से बढ़ कर 46 जोड़ी (92 मूवमेंट) हो गयी है. दो जोड़ी नयी शुरू होने वाली फ्लाइटों में एक इंडिगो की चंडीगढ़-पटना-गुवाहाटी होगी.

ये विमान चंडीगढ़ से दोपहर 3:05 में पटना आयेगी और शाम 4:05 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ जायेगी. यह सप्ताह में सातों दिन चलेगी.

नया विंटर शेडयूल लागू , आज से चंडीगढ़ और सूरत के लिए पटना एयरपोर्ट से सीधी विमान सेवा, देखें फ्लाइटों की सूची 2

स्पाइसजेट की सूरत-पटना-कोलकाता दूसरी नयी फ्लाइट है, जो दोपहर 2:40 में सूरत से पटना आयेगी व 3:10 बजे कोलकाता चली जायेगी. यह सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version