भाजपा के पूर्व हिसुआ विधायक अनिल सिंह के आवास पर सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें होली की पारपंरिक गीतों पर लोग झुमते रहे. हाथ लेके गुलाल, राम लखन खेले होली, रामा खेलइ होलिया हो रामा... जैसी होली गीतों का समां बंधता रहा. लोगों ने जमकर होली गायन का लुत्फ उठाये. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. रंग और गुलाल खूब उड़े.
पूर्व विधायक समर्थकों और कार्यकर्त्ताओं के संग जमकर होली खेली. विधायक ने होली की बधाई देते हुए क्षेत्र में शांति और सौहार्द की होली मनाने की अपील की. विधायक द्वार आयोजित होली मिलन समारोह में कई नामी कलाकार भी पहुंचे थे, जिन्होंने होली की पारंपरिक गीतों से सबको खूब झुमाये. खुद पूर्व विधायक अनिल सिंह ने भी कई पारंपरिक फगुआ गीत गाये और होली की फुहार बरसायी.
रंग-अबीर गुलाल के साथ होली की सौगात विभिन्न व्यंजनों का भी सामूहिक आनंद लोगों ने लिया. कार्यक्रम में हिसुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ऊर्फ बिगन सिंह, गुजो सिंह, पूर्व प्रमुख रंजन शाही, धनंजय सिंह, वरूण गांधी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, समाजसेवी गोपाल चौधरी, मुरारी सिंह, विपिन सिंह, पत्रकार सुनील कुमार,विनोद चंद्रवंशी, रोशन कुमार, पैक्स अध्यक्ष सत्येदंर सिंह, रामानुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ मंगल, बद्री प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों कारकर्ता उपस्थित थे.