Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापा, सवा करोड़ रुपये व तीन लग्जरी वाहन बरामद

Nawada Police गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि जब्त की गयी पूरी राशि साइबर नेटवर्क के तहत ठगी की गयी है. इन गिरफ्तार युवकों की तलाश हैदराबाद पुलिस कई महीनों से कर रही थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 13, 2022 9:07 PM

नवादा पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये कैश बरामद किये गये है. इसके अलावा एक फॉर्च्यूनर सहित तीन लग्जरी वाहनों के साथ पांच कीमती मोबाइल व तीन बोतल महंगी शराब भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में दो नवादा व दो शेखपुरा जिले के रहनेवाले हैं. साइबर अपराध के मामले में हैदराबाद की पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी, लेकिन वे उसे हर बार चकमा दे देते थे. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में शुक्रवार की रात जिले के वारिसलीगंज प्रखंड की अपसढ़ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर इनको गिरफ्तार किया गया है.

कई महीनों से थी तलाश

डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि वारिसलीगंज के भवानी बिगहा गांव निवासी रामस्वरूप राम के पुत्र भुटाली राम व स्वर्गीय अयोध्या महतो के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद, शेखपुरा जिले के कसार गांव के राजकुमार महतो के पुत्र महेश कुमार व शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि जब्त की गयी पूरी राशि साइबर नेटवर्क के तहत ठगी की गयी है. इन गिरफ्तार युवकों की तलाश हैदराबाद पुलिस कई महीनों से कर रही थी. हैदराबाद पुलिस से मिले सुराग के तहत पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. चारों अपराधी जब एक जगह हुए तो संगठित तरीके से छापेमारी कर इनको गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी में हैदराबाद पुलिस की एक टीम भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस अभी विशेष कुछ नहीं बता रही है. संभावना है कि गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी पर पुलिस अभी काम कर रही है. इस मामले में पूरी छानबीन होने के बाद रविवार को पुलिस की तरफ से पीसी कर जानकारी देने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version