ISIS के लिए धनराशि एकत्र करने वाला पटना का मोहसिन दिल्ली से गिरफ्तार, इंटेलीजेंस की टीम सक्रिय

ISIS के लिए धनराशि एकत्र करने वाला पटना का मोहसिन दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मोहसिन के जब्त लैपटॉप से कई ऐसे सुराग मिले हैं जो एनआइए की जांच के दायरे में पटना को ला रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 7:54 PM

पटना. स्वतंत्रता दिवस से पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के हत्त्थे चढ़ा मोहसिन अहमद ने पटना में भी आइएसआइएस मॉड्यूल की गतिविधियों को अंजाम दिया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादी संगठन ISIS के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. NIA के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. NIA के अधिकारी के मुताबिक ISIS का यह सक्रिय सदस्य वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने का काम करता था. NIA के एक प्रवक्ता के अनुसार मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को शनिवार को तलाशी दल ने उसके बटला हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.

आरोपी के आवासीय परिसरों में ली गयी तलाशी

प्रवक्ता ने कहा कि NIA ने आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली और बाद में उसे ISIS की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया. NIA ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था. NIA प्रवक्ता ने कहा कि अहमद ISIS का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है. उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से ISIS के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

मोहसिन के घर के आसपास के इलाकों पर इंटेलीजेंस की नजर

मोहसिन के जब्त लैपटॉप से कई ऐसे सुराग मिले हैं जो एनआइए की जांच के दायरे में पटना को ला रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खगोल, सब्जीबाग और फुलवारी सहित उन इलाकों से मोहसिन का संपर्क रहा है. पटना में न्यू कॉलोनी, महिला आइटीआइ दीघा का रहने वाला है. उसने यहां भी छात्र- छात्राओं को इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश की है. आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने में उसके मददगार पटना में भी बैठे हो सकते हैं.

Also Read: नक्सली मनश्याम की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय में अर्बन नक्सल की पैठ का खुलासा, अब पुलिस तलाश रही नेटवर्क
घर के आसपास के इलाकों पर इंटेलीजेंस की नजर

सबूतों के विश्लेषण के बाद एनआइए उसे पटना लाने के लिये जल्द ही पटियाला कोर्ट में अनुरोध कर सकती है. 21 साल के बीटेक का यह छात्र पटना निवासी उन इंजीनियरिंग छात्रों से भी संपर्क साध रहा था जो दिल्ली में रहकर पढ़ रहे थे. एनआइए की कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस को मोहसिन की स्थानीय गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाने के निर्देश दिये हैं. एलआइयू आदि इंटेलीजेंस को उसके घर और उसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखा जा रहा है. मुख्यालय यह मानकर चल रहा है कि देर सवेर एनआइए स्थानीय पुलिस से सहयोग जरूर मांगेगी.

Next Article

Exit mobile version