31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आठ महीने के बाद खुले बिहार में म्यूजियम, पर्यटकों में खुशी, नये सुरक्षा नियम लागू

कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये लॉकडाउन के कारण शहर के संग्रहालय बंद थे.

पटना . कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये लॉकडाउन के कारण शहर के संग्रहालय बंद थे. मंगलवार को करीब आठ महीने के बाद बिहार म्यूजियम और पटना संग्रहालय को पर्यटकों के लिये खोल दिये गये.

महीनों बाद खुले संग्रहालय में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये पर्यटकों को म्यूजियम के अंदर इंट्री दी गयी. मंगलवार को संग्रहालय में पहुंचने वालों पर्यटकों को सबसे पहले हैंड सैनिटाइज कराया गया.

इसके बाद सभी लोगों की बारी-बारी से थर्मल स्कैनिंग कर संग्रहालय के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी. बिना मास्क के किसी भी पर्यटक को म्यूजियम के अंदर इंट्री नहीं दी गयी. सिक्यूरिटी गार्ड भी लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन करने के लिए बताते रहे.

पर्यटक दिखे खुश

हालांकि पहले दिन दोनों ही संग्रहालय में पयर्टकों की संख्या कम रही, मगर काफी महीनों के बाद अपनों के साथ समय बिताने और घूमने की खुशी पर्यटकों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

पटना म्यूजियम में बने पार्क में लोगों ने अपने परिवार के साथ गुनगुनी धूप का आनंद लिया, तो वहीं युवाओं ने म्यूजियम की गैलरी में घूम-घूम कर अपनी जिज्ञासा को शांत करते नजर आये. पहले दिन बिहार म्यूजियम में कुल 147 लोग पहुंच, वहीं पटना म्यूजियम में कुल 75 लोगों ने विजिट किया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें