29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में आठ जगहों पर बनेंगी मल्टीलेवल पार्किंग, नौ फुट ओवरब्रिज का होगा निर्माण, जगहों की देखें सूची

वाहनों की पार्किंग के लिए होनेवाली समस्या दूर होगी. इसके लिए आठ जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनायी जायेगी. वहीं सड़कों को पार करने के लिए नौ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनेंगे. शहर के प्रमुख गोलंबरों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

पटना. शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए होनेवाली समस्या दूर होगी. इसके लिए आठ जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनायी जायेगी. वहीं सड़कों को पार करने के लिए नौ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनेंगे. शहर के प्रमुख गोलंबरों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पांच मंजिले मौर्य टॉवर को नौ मंजिला बनाने का प्रस्ताव है. साथ ही रूफ-टॉप गार्डेन, फूड कोर्ट व पार्किंग भी तैयार होगी. ये सारे काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में होंगे.

छह नयी परियोजनाओं को पीपी मोड में करने की स्वीकृति

जानकारों के अनुसार जिन जगहों पर काम होना है, वहां संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करने के बाद पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड डीपीआर तैयार करा कर एजेंसी का चयन करेगी. सोमवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 23वीं बैठक में छह नयी परियोजनाओं को पीपी मोड में करने की स्वीकृति दी गयी. बैठक की अध्यक्षता पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष व नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने की. बैठक में डीएम, नगर आयुक्त सह एमडी, बुडको के एमडी,शहरी कार्य मंत्रालय के अवर सचिव आदि शामिल हुए.

मुख्य बातें

मल्टीलेवल पार्किंग

गांधी मैदान रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड व बोरिंग रोड.

फुट ओवरब्रिज

गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर-1, शेखपुरा मोड़, विद्युत भवन, विश्वेश्वरैया भवन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, भूतनाथ क्रॉसिंग व कुम्हरार क्रॉसिंग.

10 गोलंबरों का होगा सौंदर्यीकरण

जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक, चिरैयाटांड गोलंबर, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर व राजेंद्र नगर गोलंबर.

पार्क में योग व नेचुरोपैथी सेंटर खुलेगा

इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह ~15 हजार स्वीकृत दीघा घाट के पास बायोडायवर्सिटी पार्क तैयार करने काप्रस्ताव है. इस पार्क में योग व नेचुरोपैथी सेंटर स्थापित किया जायेगा. परियोजना के अंतर्गत चिरैयाटांड पुल, आर ब्लॉक-वीरचंद पटेल पुल, अटल पथ-हड़ताली मोड़ के निचले हिस्सों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. बोर्ड की बैठक में बिहार म्यूजियम की छत पर एलइडी डिसप्लेलगाने और रेलवे स्टेशन एरिया में करीब 66 करोड़ रुपये से जी प्लस टू मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब बनाने समेत कुल 13 एजेंडों को पास किया गया.

इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह ~15 हजार स्वीकृत

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप) के तहत देश के सभी स्मार्ट सिटीज में विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप दी जा रही है. बोर्ड की बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) के अंतर्गत ट्यूलिप के लिए स्टाइपेंट की राशि पांच हजार प्रति माह से बढ़ा कर 15 हजार रुपये प्रति माह करने की स्वीकृति दी गयी.

अदालतगंज तालाब का रखरखाव एजेंसी करेगी

बोर्ड की बैठक में अदालतगंज तालाब परिसर के रखरखाव की जिम्मेदारी एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया. इसमें फूड कियोस्क का संचालन व बोटिंग, जॉर्बिंग बॉल, किड्स जोन समेत विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से फुट फॉल बढ़ाने के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें