पटना. माॅनसून आने में महज एक माह शेष है. 15 जून से पटना शहर में मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना रहती है. लेकिन, अब तक शहर के 38 फीसदी मैनहोल और 31 फीसदी कैचपिट नहीं साफ हुए हैं. विदित हो कि पटना नगर निगम क्षेत्र के अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन में विभिन्न अंचलों के अंतर्गत कुल 49020 मैनहोल बने हैं, जिनमें से केवल 27551 की अब तक सफाई हुई है और 18962 बिना सफाई के ही पड़े हैं.
निगम क्षेत्र में 40078 कैचपिट
इसी तरह बारिश का पानी निकलने के लिए निगम क्षेत्र में 40078 कैचपिट बने हैं, जिनमें से केवल 27551 की मंगलवार तक सफाई हुई है और 12527 अब भी गंदे हैं. यदि माॅनसून आने के पहले इसे ठीक तरह से साफ नहीं किया गया, तो शहर के एक बड़े हिस्से से बारिश का पानी निकलना मुश्किल होगा और लगभग एक तिहाई शहर में जलजमाव हो जायेगा. इससे एक दिन भारी बारिश होने पर कई दिनों तक उसका पानी सड़कों पर और गलियों में लगा रहेगा, जिससे लोगों को आने जाने में भी परेशानी होगी.
कंकड़बाग अंचल में दो फीसदी से भी कम साफ हुए कैचपिट और मैनहोल
कंकड़बाग अंचल की मैनहोल और कैचपिट की सफाई में सबसे खराब स्थिति है. अंचल के कुल 16420 मैनहोल में केवल 235 की सफाई हुई है, जो कि महज 1.4 फीसदी है. जबकि 10100 कैचपिट में महज 125 की सफाई हुई है जो कि महज 1.2 फीसदी है. इस प्रकार अंचल में 98.6 फीसदी मैनहोल और 98.8 फीसदी कैचपिट की अब तक सफाई नहीं हुई है.
अंचलवार कैचपिट व मैनहोल की सफाई की स्थिति
अंचल- कुल कैचपिट- साफ कैचपिट- कुल मैनहोल- साफ मैनहोल
पाटलिपुत्रा -11395 -10133 -12001-10779
कंकड़बाग -10100 -125 - 16420 - 235
बांकीपुर - 7114 - 6656 - 10354 - 9345
नूतन राजधानी - 8450 - 7997 - 8627 - 8365
पटनासिटी - 1290 - 1288 - 341- 341
अजीमाबाद -1729 - 1352 - 1217- 993
कुल - 40078 - 27551- 49020 - 30058
नोट: आंकड़े मंगलवार शाम तक के हैं