पटना. बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में हुई हिंसा की खबरों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की. नीतीश कुमार ने उनसे बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता बतायी. नीतीश कुमार ने उन्हें यह जानकारी भी दी कि पूरे मामले की जमीनी जानकारी पाने के लिए चार अधिकारियों का दल शनिवार को तमिलनाडु रवाना हो रहा है. नीतीश कुमार से बातचीत के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी नीतीश कुमार को भरोसा दिलाया कि बिहार के लोगों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और तमिलनाडु में हर बिहारी सुरक्षित है.
प्रवासी मजदूरों पर हमलों की खबरें फर्जी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने फोन पर बात करते हुए नीतीश कुमार से कहा है कि तमिलनाडु में कार्य करने वाले सभी मजदूर हमारे मजदूर हैं. राज्य में प्रवासी मजदूरों पर हमलों की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. स्टालिन ने नीतीश कुमार से बात करते हुए आश्वासन दिया कि कोई भी मुद्दा श्रमिकों को प्रभावित नहीं करेगा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे भाई नीतीश कुमार से फोन पर संपर्क किया और इस मुद्दे पर बात की. मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ता हैं, जो तमिलनाडु के विकास में मदद कर रहे हैं. इसलिए, मैंने आश्वासन दिया है कि इनमें से कोई भी मुद्दा उन पर प्रभाव नहीं डालेगा. कहा कि प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफवाह फैलाने वाले भारत की समरसता के खिलाफ हैं. ओछी राजनीति करने के मकसद से सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट बेहद निंदनीय है.
मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री स्टालिन बोले कि कुछ उपद्रवी तमिलनाडु की संस्कृति को नीचे गिराने और राज्य की प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा. अन्य राज्यों में हुई घटनाओं के वीडियो के साथ फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह मुद्दा तब शुरू हुआ जब बिहार के एक पत्रकार ने दो व्यक्तियों के बीच झड़प का वीडियो पोस्ट किया और आरोप लगाया कि यह तमिलनाडु में हुआ था. एमके स्टालिन ने आगे कहा कि पत्रकारों और मीडिया को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं है. अगर कोई खतरा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 94981-01320, 0421-2970017 जारी किया है.