27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मिशन 2024: दिल्ली से सक्रिय हुए लालू यादव, लेफ्ट के बड़े नेता की RJD सुप्रीमो से मुलाकात, जानिए मायने

देश में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के बीच एकजुटता कायम करने मुहिम अब तेज हो गयी है. इसको लेकर न सिर्फ नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और केसीआर जैसे नेता पहल कर रहे हैं, बल्कि बीमार अवस्था में भी किंग मेकर रहे लालू यादव इसके लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

पटना. देश में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के बीच एकजुटता कायम करने मुहिम अब तेज हो गयी है. इसको लेकर न सिर्फ नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और केसीआर जैसे नेता पहल कर रहे हैं, बल्कि बीमार अवस्था में भी किंग मेकर रहे लालू यादव इसके लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने उनसे उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच मुख्य रूप से 2024 में विपक्ष को एकजुट करने पर ही बातचीत होने की बात कही जा रही है. पिछले दिनों ही सिंगापुर से वापस लौटे राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

घंटों चली लालू और येचुरी के बीच मुलाकात 

राजद सूत्रों की मानें तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी हुई यह बैठक घंटों चली है. इस दौरान इनलोगों से आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव की रणनति को लेकर भी बातचीत की है. इसके साथ ही इन लोगों से इस बात पर भी चर्चा की कैसे 2024 में मोदी सरकार को गद्दी से हटाने के लिए विपक्षी एकजुटता को साथ लाया जाये और जो बात नीतीश कुमार कह रहे हैं उसमें मजबूती प्रदान किया जाये. इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रही.


भाजपा के खिलाफ महागठजोड़ की तैयारी 

लालू और येचुरी के इस मुलाकात के कुछ घंटों ही पटना में भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन के मंच से नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस को पहल करने की बात कही है. वामपंथी दल बार बार इस बात को दोहराते रहे हैं कि भाजपा और कांग्रेस से अलग मोरचा तैयार किया जाये. ऐसे में लालू यादव का येचुरी से मुलाकात और नीतीश का राहुल से आग्रह विपक्षी एकता के लिए हो रहे प्रयास को दिखाता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वामदल अगर कांग्रेस के साथ एक मोरचे में आ जाते हैं तो संभव है भाजपा के लिए जिस महागठजोड़ की बात की जा रही है वो तैयार हो जाये.

भाजपा ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना  

विपक्ष की ओर किये जा रहे इस पूरी कवायद पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार के मंत्री और बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब केसीआर बिहार गये थे तो केसीआर के मन में था कि नीतीश कुमार उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना दे और नीतीश के मन में था कि केसीआर उन्हें उम्मीदवार बना दे. ये लालू जी के साथ कांग्रेस से भी मिल चुके हैं, लेकिन इन्हें निराशा ही हाथ आयी. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड्डू फूट रहे हैं. जो नीतीश कुमार 17 साल में बिहार में विकास नहीं कर पाए. जो नीतीश कुमार कभी अपनी राजनैतिक विश्वसनीयता नहीं बना पाये वो नीतीश कुमार आज देश में विपक्षी एकता की कवायद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें