Bihar News : बिहार में Mayawati की पार्टी BSP को लगा बड़ा झटका ! एकमात्र विधायक ने दिया सीएम नीतीश को ‘समर्थन’

Mayawati party BSP, Nitish kumar cabinet : बिहार में कैबिनेट विस्तार की सियासी सरगर्मी के बीच मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लग सकता है. बसपाके एक मात्र विधायक जमां खान के जेडीयू अध्यक्ष से हुई मुलाकात के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. माना जा रहा है कि जमांं खान नीतीश की पार्टी जेडीयू जॉइन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 8:03 PM

Bihar News : बिहार में कैबिनेट विस्तार (Cabinet Vistar) की सियासी सरगर्मी के बीच मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लग सकता है. बसपा (BSP Bihar) के एक मात्र विधायक जमां खान के जेडीयू अध्यक्ष से हुई मुलाकात के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. माना जा रहा है कि जमांं खान नीतीश की पार्टी जेडीयू (JDU) जॉइन कर सकते हैं. बिहार में मायावती की पार्टी को एकमात्र विधायक सीएम नीतीश को ‘समर्थन देने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात के बाद बसपा के एक मात्र विधायक जमां खान ने नीतीश सरकार को सपोर्ट करने की बात कही है. जमां खान ने कहा कि हम नीतीश सरकार को समर्थन कर रहे हैं. वहीं मुलाकात के बारे में जमां खान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा.

कैबिनेट में मिल सकता है मंत्री पद- सूत्रों के मुताबिक अगर जमांं खान जेडीयू जॉइन करते हैं तो उन्हें कैबिनेट पद मिल सकता है. जमांं खान को अल्पसंख्यक कल्याण या कोई और महत्वपूर्ण विभाग भी दिया जा सकता है. हालांकि जमां खान और जेडीयू के बीच अब तक फाइनल बातचीत नहीं हुई है.

विधायक ने दिया ये बयान- बसपा विधायक ने पत्रकारों से कहा कि वे क्षेत्र की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने आए थे. वहीं चेनारी के कांग्रेस विधायक ने भी कहा कि वे मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं. इसमें राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

खरमास के बाद कैबिनेट विस्तार – खरमास (Kharmas) के बाद कैबिनेट विस्तार की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि जेडीयू बीजेपी दोनों पार्टी प्लान बना रही है. हालांकि कैबिनेट विस्तार में संख्या पर विवाद जारी है. जेडीयू आधी कैबिनेट में आधी भागीदारी की मांग कर रही है.

Also Read: Bihar News : नए साल पर पड़ेगी महंगाई की मार ! सरसो तेल और रिफाइंड की कीमत में तेजी, जानें आटा और दाल का भाव

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version