25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लगेज स्कैनर मशीनें गायब, मेटल डिटेक्टर का पता नहीं, 15 अगस्त को लेकर ऐसा है पटना जंक्शन पर हाइअलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जा रही है. मगर, पटना जंक्शन जैसे 'ए' वन स्टेशन पर भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ अनदेखी हो रही है. प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले जांच के लिए लगे मेटल डिटेक्टर का कोई अता-पता नहीं है.

पटना. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जा रही है. मगर, पटना जंक्शन जैसे ‘ए’ वन स्टेशन पर भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ अनदेखी हो रही है. प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले जांच के लिए लगे मेटल डिटेक्टर का कोई अता-पता नहीं है. वहीं सामान की जांच के लिए लगी लगेज स्कैनर मशीन भी गायब है. अब बगैर जांच के ही सामान के साथ लोग प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर गंभीर मसला है.

चार लगेज स्कैनर मशीनें लगायी गयी थी

सूत्र ने बताया कि तीन साल पहले पटना जंक्क्शन के मुख्य द्वार के सामने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मेटल डिटेक्टर लगा था, जबकि पटना जंक्शन के मेन गेट व करबिगहिया साइड में सामान की जांच के लिए चार लगेज स्कैनर मशीनें लगायी गयी थी. बार-बार तकनीकी खराबी के कारण उन्हें हटा दिया गया.

साढ़े चार लाख लोगों का है आना-जाना

इस मामले में आधिकारिक सूत्र का कहना है कि सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगने के बाद ही फायदा है. पटना जंक्शन पर लगभग साढ़े चार लाख के आसपास रोजाना लोगों का आना-जाना होता है. एक गेट पर मेटल डिटेक्टर होने से उधर से केवल आने- जाने की व्यवस्था होने से लंबी लाइन लगेगी. लोगों को परेशानी होगी.

आरपीएसएफ की एक अतिरिक्त कंपनी तैनात

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना जंक्शन पर सुरक्षा के लिए नियमित आरपीएसएफ जवान के अलावा एक अतिरिक्त कंपनी तैनात की गयी है. पटना जंक्शन पर नियमित जवानों की संख्या 100 है. एक अतिरिक्त कंपनी मिलने से सुरक्षा के लिए कुल 185 जवान उपलब्ध हो गये हैं.

अक्सर खराब रहती थीं स्कैनर मशीनें

पटना जंक्शन पर लगी स्कैनर मशीनें अक्सर खराब हो जाती थीं. संबंधित कंपनी को सूचना देने पर भी कंपनी के इंजीनियर समय पर दुरुस्त करने नहीं आते थे. इस वजह से अक्सर मशीनें बेकार पड़ी रहती थीं. इन्हें यहां से हटा दिया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर में जवान तैनात रहते हैं. सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आरपीएसएफ जवान हर समय गतिविधि पर नजर रखते हैं. औचक निरीक्षण में संदिग्ध पर नजर रखने के साथ यात्रियों के सामान की जांच होती है. . सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर व लगेज स्कैनर मशीन होने पर ही सुरक्षा चौकसी अधिक होगी.

– सुशील कुमार, प्रभारी पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें