29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में शराब तस्करों ने अपनाया नया तरीका, एंबुलेंस से लेकर नाव तक पर हो रही तस्करी

Bihar News: उत्पाद विभाग ने छपरा के रिविलगंज थाना के दिलिया रहीमपुर दियारा में कर्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने नाव पर लदी अंग्रेजी शराब के 72 कार्टून बरामद किया है.

बिहार में शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीका अपनाकर शराब की तस्करी की जा रही है. गोपालगंज में गुरुवार को पुलिस जांच के दौरान एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब मिली है. पुलिस ने शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर एंबुलेंस के छत पर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहा था. उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई कुचायकोट के बघउच में की है. वहीं, छपरा में नाव पर तस्करी करने का मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग ने छपरा के रिविलगंज थाना के दिलिया रहीमपुर दियारा में कर्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने नाव पर लदी अंग्रेजी शराब के 72 कार्टून भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.

थावे जंक्शन पर तलाशी के दौरान मिली 153 बोतल शराब

इधर, थावे जंक्शन पर जीआरपी ने 153 बोतल शराब जब्त किया है. जीआरपी ने जब बोगी की तलाशी ली तो लावारिश हालत में एक बैग मिला. जिसमें 153 बोतल शराब था. इसके बाद जीआरपी ने शराब से भरा बैग बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, जीआरपी द्वारा प्रत्येक दिन की तरह बोगी की तलाशी की जा रही थी. जैसे ही सवारी गाड़ी गोरखपुर-पाटलिपुत्र प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर रुकी, तो बोगी की तलाशी के दौरान शौचालय के पास काला रंग का बैग रखा हुआ था. बैग की तलाशी लेने पर 153 बोतल विदेशी शराब से भरा था. रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

70 लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी कर पुलिस टीम ने एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में 70 लीटर शराब बरामद की. इस कार्रवाई में बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो तस्कर भागने में सफल रहे. इधर, यूपी से शराब पीकर गोपालगंज जिले में आ रहे दो शराबियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों शराबियों को नवतन गांव की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें