एक बेटी के बाप को अपनी बेटी के जन्म के साथ ही उसके भविष्य को लेकर तमाम तरह की चिंताएं सताने लगती हैं.विशेषकर उसके कॅरियर और शादी को लेकर. लेकिन, आपकी बेटी की उम्र अगर एक से दस वर्ष के अंदर हैं तो फिर आपको फिक्र करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि LIC की कन्यादान पॉलिसी आपकी चिंता दूर करेगी. इस पॉलिसी के जरिए आप अपनी बेटी के लिए अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं.जिससे आप अपनी बेटी की शादी खूब धूमधाम से कर सकते हैं.
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है.इस मौके पर आप अपनी बेटी के नाम से LIC की कन्यादान पॉलिसी खरीदें. इस पॉलिसी का खाताधारक बेटी का बाप होता है. इस पॉलिसी लेने के लिए लड़की के पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल होनी चाहिए. इसी प्रकार एलआईसी के मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 65 साल है. आपकी बेटी की उम्र अगर 1 साल से 10 साल के बीच है, तो आप इस पॉलिसी में अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. आप इसमें निवेश करें आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. आप को इसमें प्रीमियम जमा करने पर 80सी के तहत आयकर में डिडक्शन का लाभ भी मिलता है. सेक्शन 10डी के तहत मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है.
26 लाख मिलेगा
फाइनेंशियल एडवाइजरों का कहना है कि LIC कन्यादान पॉलिसी में आप प्रति दिन 121 रुपए के हिसाब से पैसा जमा करते हैं तो एक माह में आप 3630 रुपए का जमा करते हैं. आप ऐसा करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के समय 26 लाख रुपए मिलेंगे. आपको प्रीमियम सिर्फ 22 सालों तक ही देना होगा.आप चाहें तो अपने हिसाब से कम या ज्यादा प्रीमियम वाला प्लान भी खरीद सकते हैं.आपके प्रीमियम के हिसाब से पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको इसका लाभ दिया जाएगा. इस स्कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से करना होता है.
डेथ बेनिफिट्स भी शामिल
आपने इस पॉलिसी को लिया और कुछ समय बाद आपकी (बेटी के पिता) की मृत्यु हो जाती है. फिर भी आपकी बेटी को इसका पूरा लाभ मिलेगा. आपको ऐसी स्थिति में कोई राशि भी एलआईसी में नहीं जमा करना होगी. एलआईसी ऐसी स्थिति में आपका प्रीमियम माफ कर देता है और ये पॉलिसी मुफ्त में चलती रहती है.मैच्योरिटी के समय पूरी होने पर पूरी रकम नॉमिनी को दे दी जाती है. इसके साथ ही बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल सम अश्योर्ड का 10 फीसदी मिलता है.