संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग और विवेकानंद कन्याकुमारी पटना की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका विषय भारत का गौरवशाली अतीत और वर्तमान था. व्याख्यान में भारत को अग्रणी देश बनाने के लिए छात्राओं के बीच स्वामी विवेकानंद के मूल्यों और शिक्षाओं की प्रासंगिकता पर बल दिया गया. विभागाध्यक्ष डॉ इरा यादव ने प्रेरक प्रवचन के आयोजन के लिए विवेकानंद कन्याकुमारी और प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी का आभार व्यक्त किया. डॉ अजीत मिश्रा वरिष्ठ एसबीआइ अधिकारी की ओर से भारत के गौरवशाली अतीत को उजागर करने, इसके गौरवशाली स्वरूप को पुनर्जीवित करने के लिए एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया. कॉलेज की डॉ पूनम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि डॉ अंशिका गुप्ता ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर डॉ मालिनी वर्मा, डॉ कुमकुम कुमारी, डॉ रीता वर्मा, डॉ अमर कुमार पाल के साथ छात्राएं और टीचर्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है