पटना. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सोमवार को सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने उनके 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंची है. करीब पांच घंटों से यह कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं जानकारों का कहना है कि पूछताछ का यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है. राबड़ी देवी के बाद सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती से पूछताछ करेगी. सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम मंगलवार या बुधवार को मीसा भारती के दिल्ली आवास पर लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती से पूछताछ कर सकती है. वहीं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की एक और बेटी हेमा यादव भी इस मामले में आरोपित है. उससे भी पूछताछ की जा सकती है.
सीबीआई के पहुंचने से थोड़ी देर पहले निकले तेजस्वी
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम तीन से चार वाहनों में सवार होकर सीधे राबड़ी आवास के अंदर पहुंचे. वहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली. फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी. सीबीआई के राबड़ी आवास पहुंचने से चंद मिनट पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वहां से विधानमंडल के लिए रवाना हो गये थे. इधर राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की घेराबंदी के कारण मुख्यमंत्री का कारकेड भी आज दूसरे रास्ते से विधानमंडल पहुंचा. सीबीआई सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई पहले से तय थी. सीबीआई को राबड़ी देवी ने ही समन मिलने के बाद छह मार्च की सुबह का समय दिया था. राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम उसी समय पर पहुंची थी.
नीतीश ने की बात, प्रियंका गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया
विधानसभा पहुंचते ही नीतीश कुमार ने सीबीआई कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव से बातचीत की. वहीं इससे पहले दोनों सदन की कार्यवाही में शामिल होने बिहार विधानमंडल भी पहुंचे थे. वहीं सीबीआई की इस पूछताछ को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के 3 C (ट्रिपल सी) फार्मूला पर कभी समझौता न किए हैं न करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई की आलोचना की है.