Video: नाती-नातिनों को सत्तू बांटते लालू यादव, नाना के साथ मस्ती करके बच्चों का वीडियो देखिए

Video: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सत्तु खाते हुए तस्वीर शेयर की है. इधर, उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बच्चों के वीडियो शेयर किए हैं जिसमें अपने नाना लालू यादव के साथ वो मस्ती कर रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2025 11:30 AM

बिहार की बात हो और सत्तु का जिक्र नहीं हो, ऐसा भी भला संभव कहां. अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के कारण सत्तु सुर्खियों में बना हुआ है. लालू यादव ने सत्तु को देशी पिज्जा बताते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राजद सुप्रीमो सत्तु खा रहे हैं. अचार, प्याज और हरी मिर्च के साथ वो इसका आनंद ले रहे हैं. वहीं अपने नाती-नातिनों को भी सत्तु खिलाते दिखे हैं.

रोहिणी ने बच्चों के वीडियो किए पोस्ट

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया X पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ परिवार के कई बच्चे मौजूद हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव सत्तु खा रहे हैं. इस दौरान बच्चे एक-एक करके लालू यादव के पास आते हैं और बेहद देशी अंदाज में लालू यादव उन्हें सत्तु खिला रहे हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ALSO READ: बिहार में महिला सिपाही को साथी पुलिसकर्मी ने क्यों मारी गोली? एकसाथ छुट्टी लेकर आया था घर

‘बिहारी पिज्ज़ा- हमार सत्तू.’

इससे पहले लालू यादव की एक तस्वीर सामने आयी जिसमें सत्तु को गीला करके खाते दिखे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा- ‘बिहारी पिज्ज़ा- हमार सत्तू.’

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो पोस्ट करके लिखा- ”न आइसक्रीम , न कैंडी, न चॉकलेट , न टॉफ़ी , न मिठाई. नाना जी का सत्तू ही सबसे ज्यादा पसंद है बाल – मंडली को भाई”.

वहीं रोहिणी आचार्य ने एक और वीडियो पोस्ट किया. बच्चे अपने नाना यानी लालू यादव के पांव दबाते दिख रहे हैं. रोहिणी ने इसका वीडियो शेयर करके लिखा- ”हम नन्हे – मुन्हों के सबसे अच्छे सच्चे दोस्त हमारे नाना …उनके राजदुलारे हैं हम, सबसे प्यारे , सबसे न्यारे हमारे नाना …खूब कहानियाँ सुनाते नाना, सबसे अनूठे हमारे नाना ..हम सबों का ख्याल रखते हमारे नाना …दिल से बिल्कुल ही हम जैसे हमारे नाना..आप जिएं हजारों साल नाना.

लालू से लिपटे दिखे बच्चे, रोहिणी ने लिखा…

अपने नाना लालू यादव से लिपटे बच्चों का वीडियो पोस्ट करके रोहिणी ने लिखा- ”नटखटों की टोली को आलिंगन में लेकर नाना सारे जहान का लाड़ – प्यार – दुलार और आशीर्वाद समेट कर उड़ेल देते .. तभी तो नाना सबको भाते , छुट्टियों में सब नाना के पास दौड़े चले आते ..”