बिहार समेत देशभर में छठ महापर्व की शुरुआत हो गयी है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व शुरू हो गया. वहीं इस बार छठ शुरू होने के ठीक पहले लालू यादव सपरिवार कोलकाता पहुंच गए हैं. उनकी मुलाकात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस दौरान हो सकती है. लालू यादव अपने बेटे सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ गुरुवार को कोलकाता पहुंचे. कोलकाता एयरपोर्ट पर दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
कोलकाता पहुंचे लालू व तेजस्वी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ गुरुवार को कोलकाता पहुंचे. दोनों के कोलकाता आगमन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसके पहले लालू प्रसाद का बंगाल आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बंगाल दौरे के दौरान उनके मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात करने की संभावना है. साथ ही वह ममता बनर्जी के एक पारिवारिक समारोह में भी शामिल हो सकते हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव के पहुंचने के साथ ही पार्टी समर्थकों व अन्य लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों नेताओं को कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया.
कबतक वापस आएंगे लालू-तेजस्वी..
लालू यादव व तेजस्वी यादव के 18 नवंबर तक बंगाल में रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बिहार से कोलकाता के लिए रवाना होने के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उनका आरोप है कि भाजपा के नेता विभाजन की राजनीति कर रहे हैं. यादवों को राजद से तोड़ने की कोशिश हो सकती है. देश में लोकतंत्र है. लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कर सकता है, उससे ही काम करना चाहिए. भाजपा जो कर रही है उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
लालू यादव ने क्या दिया जवाब..
बता दें कि लालू प्रसाद और ममता बनर्जी के बीच अच्छे ताल्लुकात माने जाते हैं. इस साल देशभर के विपक्षी दलों की जब पटना में पहली बैठक हुई थी, तब ममता बनर्जी भी उसमें शामिल हुई थीं. पटना पहुंचते ही वह सबसे पहले लालू प्रसाद से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं. हाल ही में जब लालू प्रसाद से पूछा गया था कि क्या वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यहां किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने कोलकाता जायेंगे, तब उन्होंने कहा था कि निमंत्रण मिलने पर वह जरूर जायेंगे.
राबड़ी आवास में मनता था छठ
गौरतलब है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी छठ महापर्व लंबे समय तक करती आयीं. राबड़ी आवास में पहले छठ की एक अलग ही रौनक दिखती थी. पूरा लालू परिवार जुटता था और इसकी तस्वीरें बाहर आती थीं. राबड़ी देवी अपनी बेटियों के साथ मिलकर इस महापर्व से जुड़े एक-एक कामों को करती दिखती थीं. पिछले कुछ सालों से राबड़ी आवास में छठ नहीं हो रहा है. पिछले छठ में भी राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत नासाज ही थी. इस बार वो पहले से बेहतर हैं. उनका किडनी ट्रांसप्लांट करवाया गया है.
सीएम नीतीश ने दी शुभकामना
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्वछठ पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है. इसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ देते हैं. मुख्यमंत्री ने छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द के लिए प्रार्थना की है. साथ ही राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल- जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने दी शुभकामनाएं
वहीं नहाय खाय के दिन बिहार सरकार के मंत्री व लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छठ की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने शुभकामना संदेश दिया है.