लालू यादव की सेहत बेहतर, AIIMS से मिली छुट्टी, जल्द आयेंगे पटना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार आया है. लालू यादव को आज दोपहर बाद दिल्ली AIIMS से छुट्टी मिल जायेगी. लालू प्रसाद की सेहत को लेकर चिंतित उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के लिए यह एक सकून देनेवाली खबर है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2022 2:03 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार आया है. लालू यादव को आज दोपहर बाद दिल्ली AIIMS से छुट्टी मिल गयी. लालू प्रसाद की सेहत को लेकर चिंतित उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के लिए यह एक सकून देनेवाली खबर है. एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू प्रसाद दिल्ली स्थित अपनी बेटी मीसा भारती के घर पहुंच गये.

मीसा के घर रहेंगे लालू 

बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन लालू प्रसाद यही रहेंगे. अगले माह तक लालू प्रसाद के पटना लौटने की बात कही जा रही है. हालांकि इसको लेकर पार्टी या परिवार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि लालू के अस्पताल से बाहर आने के बाद परिवार की ओर से जानकारी दी जायेगी.

सीढ़ियों से गिर गये थे लालू 

लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया है, लेकिन अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है, जिसके बाद उन्हें आज AIIMS से छुट्टी मिल जाएगी.

एम्बुलेंस के लिए बना था ग्रीन कोरिडोर

पटना से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाया गया था. इसके लिए पटना में पहली बार ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था. पारस अस्पताल से पटना एयरपोर्ट तक बने ग्रीन कोरिडोर पर यातायात रोक दी गयी थी. लालू प्रसाद को दिल्ली जाने के क्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई नेता और मंत्री मौजूद थे.

सीएम नीतीश गये थे देखने

लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम नीतीश पटना के अस्पताल में उनसे मिलने भी पहुंचे थे. उन्होंने लालू के स्वास्थ की कामना की थी. अब नीतीश की प्रार्थना काम कर गई है और लालू यादव की तबीयत भी लगभग ठीक हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version