ललन सिंह दोबारा बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, खुले अधिवेशन में हुआ 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा

जनता दल यूनाइटेड ने ललन सिंह को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम का औपचारिक एलान भी किया. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने एक बार फिर से ललन सिंह को कमान सौंपी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 2:55 PM

पटना. जनता दल यूनाइटेड ने ललन सिंह को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम का औपचारिक एलान भी किया. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने एक बार फिर से ललन सिंह को कमान सौंपी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जदयू लोकसभा और विधानसभा चुनाव ललन सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी. उनकी ताजपोशी पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं.

लोकसभा की 40 सीट जीतने का दावा

इससे पूर्व जनता दल यूनाइटेड की तरफ से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन शुरू हुआ. इस खुले अधिवेशन में नेशनल एजेंडा पर चर्चा हुई. इसमें पार्टी ने दिल्ली फतह का संकल्प लिया. अधिवेशन में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 40 में 40 सीट जीतेंगे. अब 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे. 303 बहुत नहीं है. उन्होंने कहा कि कई राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीट है. वहां आपकी सीट घटेगी ना कि बढ़ेगी. 2-4 सीट भी घटेगी तो हम आपको 2024 पटखनी दे देंगे.

बीजेपी ने जदयू पर किया हमला

इधर, भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव को देश का चुनाव बताया जा रहा था. राजद के प्रदेश अध्यक्षस जगदानंद सिंह ने कहा था कि यह चुनाव देश का चुनाव है. भाजपा ने भी कुढ़नी के चुनाव को फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी चुनावी सभाएं की थी, लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया. उन्होंने कहा कि जिसका ताज कुढ़नी की जनता और पोशाक दिल्ली में रह रहे बिहारियों ने छीन लिया, उसकी ताजपोशी. होमियोपैथिक इलाज से राजनीति साधनेवाले नेता की तो बिहार की जनता ने एलोपैथिक इलाज करनेवाले नेता डॉ संजय जायसवाल के हाथों सर्जरी करवा दी. अब जदयू को तो आईसीयू में ही अंतिम सांस तक रहना पड़ेगा नीतीश जी.

Next Article

Exit mobile version