36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कुढ़नी में AIMIM से आगे निकाला NOTA, JDU और BJP में कांटे की टक्कर, जानें VIP का हाल

Kurhani By Election Result 2022: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 19वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. फिलहाल बीजेपी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर है. जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया है.

कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Election Result) हाई प्रोफाइल हो गई है. यहां पर आज वोटों की गिनती हो रही है. 20वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. फिलहाल बीजेपी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर है. जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 8560 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं. कुढ़नी में NOTA को भी अब तक 3937 वोट मिल चुके हैं. जबकि AIMIM को 2987 वोट मिला है.

कुढ़नी में 20 राउंड के बाद बीजेपी 1151 वोटों से आगे

कुढ़नी में उपचुनाव का मुकाबला लगातार रोचक होता जा रहा है. 20वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने 1151 वोटों से बढ़त बना ली है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा लगातार दो राउंड से पिछड़ते जा रहे हैं. अब महज 3 राउंड के वोटों की गिनती शेष है, ऐसे में मुकाबला आखिरी तक जाने के पूरे आसार हैं.

Also Read: Kurhani By Election Result 2022 LIVE: कुढ़नी में पलटा खेल, 20वें राउंड में BJP 1151 वोट से आगे, JDU पीछे
17वें राउंड के बाद कुढ़नी का हाल

कुढ़नी में बीजेपी आगे निकल गयी. जेडीयू के मनोज कुशवाहा 50 वोट से पीछे हैं. 19 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 4 राउंड और बाकी हैं. बीजेपी के केदार गुप्ता पहले नंबर पर हैं.

BJP- 63489

JDU- 63433

VIP- 8560

AIMIM- 2987

NOTA- 3937

BJP 56 वोटों से आगे चल रही है.

18वें राउंड की गिनती के बाद कुढ़नी का हाल

BJP- 59087

JDU- 61564

VIP- 7535

AIMIM- 2841

NOTA- 3437

19 राउंड की काउंटिंग के बाद कुढ़नी के नतीजे

BJP- 63489

JDU- 63433

VIP- 8560

AIMIM- 2987

NOTA- 3937

BJP 56 वोटों से आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें