36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar crime: JEE पास छात्र बना शातिर साइबर ठग, तेलांगना पुलिस ने पटना से दबोचा

तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने एक साइबर फ्रॉड (cyber fraud) छात्र को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र (Bihar crime) गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 33 लाख रुपये नकद, एक हीरे का हार, तीन हीरे की अंगूठी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

तेलंगाना पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड छात्र को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गिरफ्तार किया. आरोपी छात्र की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय निवासी आकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से 33 लाख रुपये नकद, एक हीरे का हार, तीन हीरे की अंगूठी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

क्या है मामला ?

दरअसल, मामले का तार तेलंगाना से जुड़ा हुआ है. यहां साइबराबाद निवासी एक व्यक्ति को एक कंपनी की डीलरशिप देने का झांसा दिया गय. इसके बाद आरोपी आकाश और उसके गैंग ने पीड़ित से 29 लाख रुपये की ठगी की. इसको लेकर बीते 16 जुलाई को तेलंगाना में एक मामला दर्ज कराया गया था. जांच के दौरान साइबर क्राइम थाने को आकाश की जानकारी मिली. इसके बाद रविवार को तेलांगना पुलिस की टीम ने पटना पुलिस के साथ पत्रकार नगर इलाके में छापा मार आकाश को हिरासत में ले लिया.

जेईई पास छात्र ऐसे बना ठग

जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश ने जेईई परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन पैसे की तंगी के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सका था. इसी दौरान साल 2021 में उसकी मुलाकात एक साइबर अपराधी से मुलाकात हुई. पुलिस के मुताबिक एक वेबसाइट के माध्यम से नौकरी की तलाश करते हुए आकाश की 2021 में एक साइबर बदमाश से मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह ठगी गिरोह का सदस्य बन गया. यह गिरोह हैदराबाद से ऑपरेट होता था.

करोड़ों रुपये किये जमा किये

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के निशाने पर वे लोग होते थे, जो किसी कंपनी की डीलरशिप, एजेंसी और फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. साइबर ठगी के जरिए इन आरोपियों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. मामले को लेकर फिलहाल नालंदा पुलिस भी बारिकी से जांच-पड़ातल कर रही है. पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस गिरोह में कई अन्य सदस्य भी जुड़े हो सकते है. पूछताछ के आधार पर बाकी साइबर ठगों की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें