कैंपस : जेइइ मेन का प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन अप्रैल सत्र के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस को जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print | April 13, 2024 5:47 PM

-आज रात 11 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन अप्रैल सत्र के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस को जारी कर दिया है. जेइइ मेन अप्रैल बीइ-बीटेक परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में हुई थी. इस परीक्षा में 12 लाख 57 हजार से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेइइ मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गयी है. जेइइ मेन अप्रैल सेशन का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया जाना संभावित है. इसके बाद जेइइ एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होंगे.

———

14 अप्रैल रात 11 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार परीक्षार्थी 14 अप्रैल रात 11 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. परीक्षार्थी जेइइ मेन वेबसाइट पर दिये विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एवं जन्म तिथि भरकर अपना प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. दिये गये प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस में विद्यार्थियों द्वारा दिये गये प्रश्न के उत्तर व उत्तरों के स्टेटस को भी जारी किया गया है. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि स्टूडेंट्स ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है. डाउनलोड किये गये प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न उसके क्वेश्चन आइडी व उसके आंसर को भी ऑप्शन आइडी के साथ दर्शाया गया है.

आंसर-की चैलेंज करने की प्रक्रिया

एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आइडी के रूप में प्रदर्शित हैं व उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आइडी के रूप में मिलेगा. परीक्षार्थी इस क्वेश्चन आइडी और ऑप्शन आइडी को डाउनलोड किये गये प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिये गये उत्तरों की जांच कर सकता है. संशय की स्थिति में उसके सामने दिये गये चारों उत्तरों के ऑप्शन आइडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है. प्रत्येक चैलेंज किये गये क्वेश्चन के लिए दो सौ रुपये का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा. यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है. इसके साथ ही चैलेंज किये गये प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version