Bihar Politics: आरसीपी सिंह के घर में ताक-झांक कर रहे थे जदयू नेता, पढ़े किसने कही ये बात

Bihar Politics: -आरसीपी सिंह देश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे हैं, वे किसी के एजेंट नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के बड़े नेता इनके घर में भी एजेंट रखे हुए थे जिससे वे लोग मनचाहा बयान दिलाते थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 11, 2022 6:34 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक नेता शिक्षाविद डॉ कन्हैया सिंह ने बुधवार को आरसीपी सिंह के घर में ताक-झांक करने का जदयू नेताओं पर आरोप लगाया है. डॉ सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मान लिया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ थे. उन्होंने ही 2017 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर एनडीए के साथ सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रेरित किया.

डॉ सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह देश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे हैं, वे किसी के एजेंट नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के बड़े नेता इनके घर में भी एजेंट रखे हुए थे जिससे वे लोग मनचाहा बयान दिलाते थे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान लिया कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़े नेता हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान इनकी सीटें कम करा दीं, जदयू का मानना है कि इनके खिलाफ कोई चुनाव नहीं लड़े और इनकी संख्या नहीं घटे.

डॉ सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान पर टिप्पणी की है कि आरसीपी सिंह भाजपा के बिहार प्रभारी से रात में मिलते थे. आरसीपी सिंह सदैव गठबंधन धर्म का पालन करते रहे हैं और वह गठबंधन दल के नेताओं के साथ मिलने के लिए दिन और रात हर समय उपलब्ध रहते थे ताकि गठबंधन में सभी दलों का कल्याण हो सके

Next Article

Exit mobile version